इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शिकायत नही परेशानी का हल चाहते है उद्योग

इंदौर। जिले के औद्योगिक क्षेत्रों (industrial areas) में लागतार हो रही ट्रिपिंग की समस्या (tripping problem) एवं अन्य परेशानियों को लेकर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने विभिन्न सेक्टरों के उद्योगपतियों के साथ आज मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी अमित तोमर से भेंट की और उद्योगपतियों द्वारा बताई समस्याओं पर विस्तृत ‘चर्चा की। आपने सीएमडी से कहा कि आज हम शिकायत लेकर नही आये है वरन् जो वास्तवित समस्या है उसका निदान चाहते है।

पूर्व निर्धारित समय अनुसार आयोजित सीएमडी कॉन्फरेंस हाल में सम्पन्न बैठक में श्री तोमर द्वारा अपने समस्त अधिनस्त अधिकारियों को भी बैठक में बुलवा लिया गया जिससे की क्षेत्रवार समस्याओं का निदान निकाला जा सके। अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि सबसे बडी समस्या वर्तमान में ट्रिपिंग को लेकर है जिसके कारण उत्पादन का नुकसान होता है वही मशीने व उपकरण खराब हो जाते है।

आपने कहा कि कई जगह किसी कारखाने की लाइन में खराबी आने से संम्पूर्ण क्षेत्र की बिजली बंद हो जाती है इसके लिए आपने आयसोलेटर लगाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सीएमडी ने मान्य करते हुए निर्देशीत भी किया। सीएमडी तोमर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली का सप्लाय देना हमारी जिम्मेदारी है। विभाग समस्याओं का रिव्यू करता है फिर भी समस्या आ रही है उसका समयबध्द निराकरण होगा, जिसके लिए आपने सभी झोन के अधिकारियों को एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के एसई को निर्देशीत किया। ‘


पालदा औद्योगिक क्षेत्र की ट्रिपिंग, तार व इंसुलेटर की खराबी एवं स्टॉफ की कमी जैसी समस्या प्रमोद जैन एवं हरीश नागर ने रखी। आपने कहा कि पालदा में अलग से ग्रीड होना चाहिए वर्तमान में जो फीडर है वह काफी दूर है इससे भी समस्या आती है, इसके लिए एक सब स्टेशन की मांग भी दोहराई गई। पालदा से एक उद्योगपति ने कहा समस्या का निदान 5 मिनिट में होता है, परंतु फॉल्ट ढुंढने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है इसके लिए मेनपावर की जरूरत है।

सांवेर रोड सेक्टर ए से स्वदेश शर्मा एवं श्री हेमेन्द्र बोकाडिया ने बार बार ट्रिपिंग एवं तार टूटने की समस्या से अवगत कराया, सेक्टर बी एवं ई से अनिल पालीवाल ने समस्याएं बताई, सेक्टर डी से राजेश चोरडिया ने ट्रिपिंग सहित डीपी खुली होने के कारण कई बार आगजनी होने की बात कही, सेक्टर सी से प्रकाश जैन ने बिजली समस्या बताई, सेक्टर एफ से तरूण व्यास ने वही समस्याएं बताई तो रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र से गौरव नीमा ने ट्रिपिंग की समस्या के साथ फीडर दूर होने की बात कही।

पूर्ण सोहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न इस बैठक के अंत में सीएमडी अमित तोमर ने कुछ कार्य तत्काल करने व कुछ के प्रस्ताव देने हेतु निर्देशीत करते हुए समस्याओं का निदान कर कमियो को पूर्ण करने के प्रति आश्वस्त किया। शीघ्र ही अध्यक्ष योगेश मेहता के साथ एस ई व अधिकारियों द्वारा समस्त औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं को देखा परखा जायेगा जिससे की वास्तवित समस्याओं का समय बध्द निदान संभव हो सके।

Share:

Next Post

RBI ने बताया 2000 के अब तक कितने प्रतिशत नोट बैंकों में लौटे

Mon Jul 3 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मई में उच्च मूल्य के नोटों (high denomination notes) को प्रचलन से वापस लेने के फैसले के बाद से 2000 रुपये के लगभग 76 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली (banking system) में वापस आ गए हैं। 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने तक जब आरबीआई ने 2000 […]