• img-fluid

    सोने की कीमतों में अचानक आयी भारी गिरावट, चांदी के भी घटे दाम

  • August 06, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में भूचाल के बीच सोने की कीमतों (Gold Rate) में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, अक्सर मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि जब शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल होता है तो सोने की कीमतें अचानक तेज हो जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार भी गिर रहा है और साथ ही साथ सोने के भाव में भी दबाव बढ़ रहा है.

    भारत के मुकाबले ग्लोबल शेयर मार्केट (Global Gold Market) में ज्यादा तेज गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और चीन के बाजार में भूचाल सा आ गया है. इस बीच ग्लोबल शेयर मार्केट में भी सोने का दाम संभल नहीं रहा है. सोमवार की शाम MCX फ्यूचर पर सोना 1 फीसदी टूटकर 69,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

    सोमवार शाम सोने की कीमतों में भारी गिरावट
    वहीं अगर भारत की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर सोमवार शाम 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 69117 रुपये था. जबकि सोमवार सुबह सोने का भाव 69,699 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे पहले शुक्रवार को सोना 70392 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 63311 रुपये था.


    यानी सोमवार को सुबह के मुकाबले शाम में सोने का भाव 582 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का दाम 1275 रुपये तक गिरा है. बीते 18 जुलाई 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 75,000 रुपये के करीब पहुंच गया था, जहां से सोना करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जो कि ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है.

    चांदी हो गई इतनी सस्ती
    इसके अलावा चांदी के दाम में भी सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी के रेट में 4551 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई. फिलहाल 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 78950 रुपये है. जबकि शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का भाव 83501 रुपये किलो था.

    गौरतलब है कि गोल्ड के सस्ता होने से इस साल नवंबर-दिसंबर के शादी सीजन के लिए ज्वैलरी खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को शानदार मौका मिल गया है. पिछले महीने ही बजट में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद ज्वैलरी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया.

    वहीं ज्वैलर्स ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स से लेकर अलग-अलग तरकीबों को आजमाना शुरू कर दिया है. ज्वैलर्स ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 से 40 फीसदी तक छूट की पेशकश करनी शुरू कर दी है. इसकी वजह ग्राहकों की तरफ से गहनों की बढ़ी पूछताछ है जिसे वो बिक्री में बदलने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं. ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं.

    गोल्ड की तस्करी होगी बंद!
    जानकारों की मानें तो गोल्ड पर सीमा शुल्क में कमी से सबसे बड़ा फायदा इसकी तस्करी रोकने के तौर पर सामने आएगा. हाल के दिनों में देश में गोल्ड की स्मगलिंग काफी बढ़ गई थी. उद्योग जगत के लोगों का मानना है कि शुल्क में भारी कटौती से अवैध आयात को खत्म करने में मदद मिलेगी. कारोबारियों का मानना है कि देश में करीब 15 फीसदी सोना तस्करी के रास्ते बाजार में पहुंचता है. लेकिन अब इसमें रोक लगेगी क्योंकि आयात शुल्क में कटौती के बाद तस्करी का सोना खरीदने में कोई फायदा नहीं होगा.

    Share:

    मस्क से ज्‍यादा अडानी को लगा झटका, अरबपतियों की संपत्ति में इस तूफान ने लगा दी बड़ी सेंध

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दुनियाभर के शेयर मार्केट (Share Market)में आए गिरावट के तूफान ने अरबपतियों (The storm has hit the billionaires)के नेटवर्थ पर भी बड़ा असर (Big impact)डाला है। एलन मस्क हों या गौतम अडानी। जेफ बेजोस हों या मुकेश अंबानी। अरबपतियों की संपत्ति में इस तूफान ने बड़ी सेंध लगा दी है। दुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved