बड़ी खबर व्‍यापार

सन फार्मा ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ घाटा

नई दिल्ली. सन फार्मा ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी को तिमाही में 1,655.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि कंपनी को इस तिमाही में मुनाफा होने का अनुमान था। कंपनी को 919 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,387 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सन फार्मा ने अपनी बीएसई फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि Q1FY21 के लिए कंपनी का राजस्व 7,585.25 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 8,374.4 करोड़ रुपये रहा था। यानी की कंपनी को पिछले साल की तुलना में 9.4 प्रतिशत तक का घाटा हुआ है।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की अन्य आय 213 करोड़ रुपये से घटकर 153.8 करोड़ रुपये रही है। वही, एडजस्टेड मुनाफा 1,449.4 करोड़ रुपये रहा है। पहली तिमाही में कंपनी का टैक्स पर खर्च पिछले साल के पहली तिमाही के 146.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 245.9 करोड़ रुपये रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

सैमसन के पास टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका : बीजू जार्ज

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के कोच बीजू जॉर्ज का मानना है कि सितंबर में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिये उनके पास टी-20 विश्व कप 2021 टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा। सैमसन सिर्फ 11 साल के थे, जब उन्होंने तिरुवनंतपुरम में कोच बीजू जॉर्ज के अंडर […]