बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की अर्जी की खारिज


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी है। याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पीएम केयर्स फंड भी चैरिटी फंड ही है। लिहाज़ा रकम ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था NDRF में रकम दान कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नवंबर 2019 में बनाई गई एनडीआरएफ कोरोना संकट से निपटने के लिए पर्याप्त है। कोई नया एक्शन प्लान न्यूनतम मानकों को अलग करने की आवश्यकता नहीं है।

Share:

Next Post

अमित सोनी के खिलाफ तीन माह में एक भी गवाह नहीं

Tue Aug 18 , 2020
सेशन कोर्ट ने रिवीजन की मंजूर कर दी जमानत इंदौर।  जीतू सोनी के पुत्र अमित सोनी के खिलाफ तीन माह में एक भी गवाह के बयान नहीं हुए तो सेशन कोर्ट ने उसकी रिवीजन याचिका मंजूर कर उसे जमानत पर छोडऩे का आदेश दिया है। प्रकरण के अनुसार फरियादी ने निखिल कोठारी से एक फ्लैट […]