इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की पांच ट्रेनों में की आकस्मिक जांच 105 बेटिकट पकड़ाए, 10 लड़कियां भी

– बिना टिकट करने वालों में 10 लड़कियों भी शामिल,

– एमआर ट्रेन ब्रिज के पास रेलवे से विशेष अनुमति लेकर 10 मिनट के लिए रुकवाई ट्रेनें,

– रेलों को चारों ओर से घेरकर की चेकिंग
इंदौर।  रेलवे के चेकिंग स्क्वाड (Railway Checking Squad) ने आज एमआर-10 ब्रिज (MR-10 Bridge) के पास इंदौर (Indore) की पांच ट्रेनों को रोककर विशेष जांच अभियान (Checking Drive) चलाया। इस दौरान 105 से ज्यादा यात्री (Passengers) बिना टिकट ( Without Ticket) यात्रा करते मिले। इस पर सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए चालान बनाए गए। खास बात यह है कि इनमें 10 से ज्यादा लड़कियां भी बिना टिकट यात्रा करती पाई गईं।
रतलाम मंडल (Ratlam Division) के डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) अमित सहानी के नेतृत्व में चेकिंग स्क्वॉड (Checking Squad) ने यह विशेष जांच अभियान चलाया। इसके तहत बनारस से इंदौर आने वाली महाकाल एक्सप्रेस, प्रयागराज-इंदौर, इंदौर-उज्जैन शटल, उज्जैन-इंदौर शटल और इंदौर-रतलाम ट्रेनों में जांच की गई। जांच में शामिल डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर विक्की जायसवाल ने बताया कि इन ट्रेनों को रोककर विशेष जांच के लिए रेलवे से इन ट्रेनों को रोकने की विशेष अनुमति ली गई थी। इसके बाद ट्रेनों को टीम ने चारों ओर से घेरकर जांच शुरू की, ताकि कोई भाग ना सके। उन्होंने बताया कि इस तरह की आकस्मिक चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करने वालों के साथ ही अनाधिकृत विक्रेता, संदिग्ध लोग और अपराधियों को पकड़ा जाता है। आज सुबह से शुरू हुई चेकिंग में इन पांच ट्रेनों में 105 से ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। इनसे जुर्माने के रूप में 35 हजार से ज्यादा की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि टीम में चीफ टिकट इंस्पेक्टर रामू भाटिया, अशोक शर्मा सहित मनोज माहेश्वरी, उत्तम चौबे, संजय यादव, मीनाक्षी राव और अलका मिश्रा सहित आरपीएफ के जवान भी शामिल थे।


कोई भागने तो कोई रोने लगा किसी ने फोन घुमाए
जांच के दौरान महिला अधिकारियों ने लड़कियों के टिकटों की भी जांच की। इस दौरान 10 से ज्यादा लड़कियां भी बिना टिकट यात्रा करती पाई गईं। कार्रवाई के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहा कोई यात्री भागने की कोशिश करने लगा तो कोई कार्रवाई से बचने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। कुछ ने टिकट खो जाने का बहाना भी बनाया, वहीं कुछ ने नेता-अधिकारियों को फोन भी लगाए, लेकिन टीम ने किसी की भी सुनेे बिना सबके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला।

Share:

Next Post

इंदौर के पहले और आखिरी बाहुबली रहे बड़े भैया जो खुद चुनाव नहीं जीत सके, मगर बेटे सहित कइयों को बना दिया सांसद और विधायक

Fri Aug 26 , 2022
स्मृति शेष : भाजपा का जब कोई नामलेवा नहीं था, तब खम ठोंककर कांग्रेस को देते रहे कड़ी चुनौती… ब्राह्मण समाज को भी किया एकजुट इंदौर, राजेश ज्वेल। यूपी-बिहार के बाहुबली और मुंबई के गैंगस्टर पर तो कई फिल्में बन चुकी है। मगर इंदौर में बड़े भैया की पहचान भले ही बाहुबली के रूप में […]