खेल

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में भी की विस्फोटक शुरुआत, सभी विरोधी टीमों को दी चेतावनी

पर्थ: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय टी20 में टीम इंडिया के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टूर्नामेंट से पहले टीम सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेल रही है. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 35 गेंद पर 58 रन का योगदान दिया. 3 चौका और 3 छक्का लगाया. हार्दिक पंड्या ने भी 20 गेंद पर 29 रन का योगदान दिया.

32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं होती है. वहां बाउंस और तेजी होती है. लेकिन सूर्यकुमार ने यहां भी अर्धशतक लगाकर बेहतरीन शुरुआत कर दी है. ऐसे में यह विरोधी टीमों के लिए चेतावनी ही है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.


स्ट्राइक रेट है बेहतरीन
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे अब तक 34 मैच की 32 पारियों में 39 की औसत से 1045 रन बना चुके हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 177 का है. यानी वे हर 100 गेंद पर 177 रन बनाते हैं. 117 रन उनका उच्चतम स्कोर है. वे ओवरऑल टी20 में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 147 का है.

इंग्लैंड में औसत 57 का
सूर्यकुमार यादव के विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन देखें, तो इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बेहतरीन है. वे वहां 3 पारियों में 57 की औसत से 171 रन बना चुके हैं. एक शतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 201 का है. वहीं वेस्टइंडीज में सूर्या ने 3 पारियों में 37 की औसत से 111 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 168 का है. ऐसे में वे अपने इस प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे.

Share:

Next Post

अमेरिका के GPS के मुकाबले रूस ने अपना नेविगेशन सिस्टम किया लांच

Mon Oct 10 , 2022
मॉस्को: अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को टक्कर देने के लिए रूस ने अपना नेविगेशन सिस्टम लांच किया है. रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि रोसकॉस्मोस स्पेस एजेंसी ने सोमवार को उत्तरी कॉस्मोड्रोम से ग्लोनास-के नेविगेशन सिस्टम ले जाने वाला अपना सोयुज-2.1 बी रॉकेट लॉन्च किया. […]