खेल

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद क्यों हंस रहे थे Virat और Rizwan, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि 2021 टी-20 वर्ल्डकप के दौरान वो कोहली के साथ क्या बातचीत कर रहे थे और ऐसा क्या हुआ था कि दोनों खिलाड़ी गले लगकर खूब हंस रहे थे। संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था।

टीम इंडिया यह मैच 10 विकेट से हार गई थी और मैच हारने के बाद विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान एक दूसरे के गले लगकर हंस रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और भारत की हार से गुस्साए फैंस ने इस पर तरह-तरह की टिप्पणी की थी। अब मोहम्मद रिजवान ने खुद बताया है कि ये दोनों खिलाड़ी किसी बात पर हंस रहे थे।

पाकिस्तान के रिव्यू पर कोहली का मजेदार कमेंट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम ने ऋषभ पंत के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का रिव्यू लिया तो विराट ने रिजवान से कहा आप क्या कर रहे हैं, क्या सभी को 10 ओवर के अंदर आउट करना चाहते हैं।


रिजवान ने पाकिस्तान टीवी से बातचीत में कहा “कुछ चीजें रणनीति का हिस्सा होती हैं। कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जब हम क्रिकेट खेलते हैं, यह एक परिवार की तरह होता है। मुझे याद है जब पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी और हमने उसके खिलाफ रिव्यू लिया था। कोहली ने कहा आप क्या कर रहे हैं? सभी को 10 ओवर के इंदर आउट करना चाहते हैं? लेकिन जैसा मैने कहा यह कुछ तरीके होते हैं। बाद में जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, तब भी मैंने उनके साथ बातचीत की। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में जो भी बातचीत हुई मैं उसका खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं।”

सफल नहीं हुआ था पाकिस्तान का रिव्यू
पाकिस्तान की टीम ने ऋषभ पंत के खिलाफ जो रिव्यू लिया था वो सफल नहीं हुआ था और पंत ने 30 गेंदों में 39 रन की उपयोगी पारी खेली थी। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंद में 57 रन बनाए थे और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले जाने में अहम रोल अदा किया था। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट और हसन अली ने दो विकेट लिए थे।

Share:

Next Post

सिर्फ कोलकाता और अहमदाबाद में हो सकते हैं भारत-वेस्टइंडीज के मैच, BCCI करेगी अंतिम फैसला

Thu Jan 20 , 2022
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीन वन डे और तीन टी-20 मुकाबलों की मेजबानी कोलकाता के इडेन गार्डन और अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपे जाने की तैयारी कर ली गई है। कोरोना के चलते छह से 20 फरवरी से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे को कई आयोजन स्थलों की बजाय […]