- फरियादी दोस्त से बात कर रहा था तब किया जानलेवा हमला
भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी से संबंधो के शक में युवक को चाकू से गोद डाला। फरियादी अपने दोस्त के साथ खड़ा बात कर रहा था। तब वारदात को अंजाम दिया गया है। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआई अभिमन्यू सिंह ने बताया कि सुदामा नगर निवासी चांद मिंया पुत्र इलयास मियां (40)चाऊमीन का ठेला लगाता है। कल शाम वह ठेले पर था। तभी सुदाम नगर में रहने वाला उसका दोस्त आसिफ (35) भी वहां पहुंच गया। शाम करीब पांच बजे दोनों दोस्त आपस में बातें कर रहे थे। इसी दौरान सुदामा नगर निवासी इमरान वहां पहुंचा और आसिफ के साथ गाली-गलौच करने लगा। इमरान ने उससे कहा कि मेने तुझे पहले भी समझाया था, ऐसा कु छ मत करना। लेकिन तू नहीं माना। इतना कहते ही इमरान ने अपने साथ लाई छुरी से आसिफ पर हमला कर दिया। छुरी के हमले से आसिफ के हाथ और पेट में गंभीर चोट आई। उसके दोस्त चांद ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी वार कर दिया। हमले में गंभीर घायल आसिफ को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर जान बचाने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी इमरान को शक है कि उसकी पत्नी और घायल आसिफ के बीच गलत संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों में एक साल पहले भी विवाद हुआ था। आरोपी शराब पीने का आदी है। पुलिस ने घायल के दोस्त चांद मियां की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
टीला जमालपुरा: जुआखाने में पुलिस की रेड, नौ धरे गए
भोपाल। टीला जमालपुरा इलाके में स्थित कबीरा अपार्टमेंट में बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक फ्लैट में रेड की। जहां से जुआ खेलते हुए पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते सहित साढ़े सात हजार की नकदी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से मिली सूचना पर कबीरा अपार्टमेंट में छापा मारा था। जहां एक फ्लैट में जुआ खेल रहे दीपक मितोले,हरीश,नीरज पंथी,शुभम कुशवाह, अरुण, रवि,नितिन,विजय,अनिल लुडेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कर्रवाई की गई है। Share:
