इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुमटी को लेकर संदिग्ध रूप से जले व्यक्ति की मौत

इंदौर।  सिमरोल क्षेत्र (Simrol area) में पुलिस (Police) की मौजूदगी में गुमटी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष के चलते जले एक युवक की अस्पताल (Hospital) में उपचार ( Treatment) के दौरान मौत (Death) हो गई।


अब इस मामले में हत्या (Murder) का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। एसपी भगवतसिंह विरदे ने बताया कि गत दिवस सिमरोल के संजय नगर निवासी भंवरसिंह चौहान का गांव के ही लेखराज कुमावत और उसके परिवार के लोगों से विवाद हो गया था। इस दौरान लेखराज तथा उसके परिवार के लोगों ने भंवरसिंह तथा उसके भतीजे पुष्पेंद्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में भंवरसिंह गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात मौत हो गई, जबकि पुष्पेंद्र का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने लेखराज सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। अब धारा 302 बढ़ाई जा रही है।

Share:

Next Post

अब यह बैंक देगा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 7.70 फीसदी तक ब्‍याज, जानिए बैंक का नाम

Thu Sep 22 , 2022
नई दिल्‍ली: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्‍याज बढ़ाने वाली संस्थाओं की लिस्‍ट में अब बंधन बैंक का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ और इससे ऊपर की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों (Bandhan Bank FD Rate Hike) में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक प्री-मैच्‍योर विद्ड्राल फैसिलिटी […]