खेल

T20 World Cup: आज दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें होंगे आमने-सामने

पर्थ। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 18वें मुकाबले में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर इसका सीधा प्रसारण होगा।

सुपर-12 में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पहले राउंड में स्कॉटलैंड और आयरलैंड को हराकर यहां पहुंची है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को एकमात्र हार मिली थी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने पहले खिताबी अभियान के लिए शानदार शुरुआत करना चाहेगी।


दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती तो अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ के ठप्पे से निजात पाने की होगी। हाल ही में प्रोटियाज को भारत को खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम काफी संतुलित है, बस उसे विश्व कप में एकजुट होकर खेलना होगा।

दक्षिण अफ्रीका संभावित एकादश: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लॉसेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, रिली रोसौव, एडेन मार्कराम, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन कर सुपर-12 में जगह बनाई है। टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले कमजोर नजर आती हो, लेकिन मैदान में बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। सिकंदर, गेंद और बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे हैं। मसाकाद्ज़ा भी मैच विनर खिलाड़ी हैं।

जिम्बाब्वे संभावित एकादश: रेजिस चकबवा, क्लाइव मदांडे, केविन कसुज़ा, क्रेग इर्विन, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा।

Share:

Next Post

IDBI के निजीकरण के बाद उसके किसी प्रस्ताव को रोकने की सरकार की मंशा नहीं

Mon Oct 24 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) (Industrial Development Bank of India – IDBI)) की विनिवेश प्रक्रिया (disinvestment process) की शुरुआत चुकी है। सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (Public Sector Insurance Company LIC) की बैंक के नए मालिक के किसी प्रस्ताव को रोकने की मंशा नहीं है। सरकार इसके भावी प्रवर्तकों को […]