भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

देश की दशा और दिशा तय करते हैं शिक्षक: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। शिक्षक अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के माध्यम से देश की दशा और दिशा तय करते हैं। राष्ट्र के नव निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए हमारा कृतज्ञ समाज शिक्षकों का सदैव ऋणी रहेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कुलपति, प्राध्यापक एवं शिक्षकों से वर्चुअल संवाद करते हुए ही।


विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश के आजादी के बाद हम देश की शिक्षा नीति के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से हमारी आने वाली पीढ़ी न सिर्फ शिक्षित होगी बल्कि आत्मनिर्भर और सक्षम भारत बनाने की दिशा में एक योग्य नागरिक का निर्माण भी करेगी। शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को नीचे तक ले जाने में शिक्षकों और शिक्षा जगत में काम करने वाले हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के दूरस्थ गांव में भी अनेक सी योग्य और कुशल प्रतिभाएं है जो नवाचार के साथ नई सोच रखती है। ऐसी प्रतिभाएं शिक्षकों के संपर्क में होती है। ऐसी प्रतिभाओं को मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में जोडने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Share:

Next Post

भोपाल में 2 साल बाद निकलेंगे अनंत चतुर्दशी के जुलूस

Tue Sep 6 , 2022
कोरोना के चलते बंदिशें थीं, इस बार संक्रमण कम; रात में मूर्तियों का विसर्जन भोपाल। राजधानी भोपाल में दो साल बाद अनंत चतुर्दशी के जुलूस (चल समारोह) निकलेंगे। मुख्य जुलूस पुराने शहर में निकाला जाएगा। कोरोना के चलते जुलूस निकालने पर बंदिशें थीं, लेकिन इस बार संक्रमण कम है और जुलूस निकालने की कोई रोक […]