खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, बाहर हुआ यह खतरनाक बल्‍लेबाज!

मुंबई (Mumbai) । भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं और वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 25 साल के ऋतुराज की कलाई में चोट है और वह जांच और रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ऋतुराज ने पिछला मैच रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए हैदराबाद (Hyderabad) के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने आठ रन और शून्य की पारी खेली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी के बाद ऋतुराज ने बीसीसीआई को कलाई में चोट की जानकारी दी।


संयोग से यह दूसरी बार है जब ऋतुराज को कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के साथ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे में भी नहीं खेल पाए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय टीम को लेकर फैसला लेने वाले अधिकारी और बीसीसीआई इस बात से परेशान हैं कि ऋतुराज बार-बार बीमारी या चोटों के कारण खेलने से चूक रहे हैं। हालांकि, पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी के बाद इस बात की संभावना कम है कि ऋतुराज की जगह किसी रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (चोटिल), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट एक फरवरी को
इसी बीच बीसीसीआई एक फरवरी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने को लेकर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर फैसला करेगा। तब ही उनके फिटनेस स्तर पर एनसीए की रिपोर्ट उपलब्ध होगी। घुटने की चोट से वापसी कर रहे जडेजा फिलहाल चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच के बाद जडेजा फिटनेस टेस्ट को लेकर फिर से एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।

भारत के नागपुर में दो फरवरी से प्री-सीरीज कैंप शुरू होने से पहले चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share:

Next Post

Kerala: कांग्रेस ने प्रतिबंध के बावजूद विवादित BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की

Fri Jan 27 , 2023
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)। केरल (Kerala) में कांग्रेस इकाई (Congress unit) ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) पर केंद्रित विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (controversial BBC documentary) की स्क्रीनिंग की. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक (tweet block) करने का आदेश […]