देश

जम्मू के बस स्टैंड से पुलिस ने आतंकी को पकड़ा, सात किलोग्राम IED बरामद

जम्मू। सभी देशवासी आज पुलवामा (Phulwama) हमले की दूसरी बरसी मना रहे हैं तो वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों (Terrorist) ने आज रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट (blast) कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए जम्मू में पुलवामा को दोहराने की एक बहुत आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने न सिर्फ आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम बनाया है बल्कि जम्मू को दहलाने की साजिश (conspiracy) को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी (terrorist) को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में IED धमाका करने आए एक आतंकी को पुलिस ने पकड़ा लिया। उसके कब्जे से 7 किलो आईडी (7 KG. IED) को बरामद किया है। आतंकी सोहेल बशीर निवासी निवा पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा है। उसका संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। वह पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। IED बरामद होने की पुष्टि जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस मुकेश सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान करेंगे। IED के साथ पकड़े गए आतंकी से जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गहनता से पूछताछ कर रहा है। उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

दो आतंकी हमले झेल चुका है रघुनाथ मंदिर
मंदिरों का शहर जम्मू हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहले भी दो आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसके चलते मंदिर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बावजूद इसके आतंकी मंदिर को निशाना बनाने कि फिराक में रहते हैं।

जम्मू के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश
सीमा पार बैठे आतंकी संगठन लगातार जम्मू संभाग में मंदिरों को निशाना बनाकर यहाँ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश में रहते हैं। इसी के चलते हाल ही में संभाग के राजौरी और पुंछ में मंदिरों पर हमले हुए हैं। इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू शहर था।जम्मू के बस स्टैंड से पुलिस ने आतंकी को पकड़ा, सात किलोग्राम IED बरामद। 

Share:

Next Post

संसदीय कार्यवाही की परम्परा

Sun Feb 14 , 2021
– हृदयनारायण दीक्षित संसद भारत का सर्वोच्च सदन है। भारतीय संसद द्विसदनीय है। लोकसभा को सामान्यतया निम्न सदन और राज्यसभा को उच्च सदन कहा जाता है दोनों के गठन के लिए अलग-अलग निर्वाचक मण्डल है। निर्वाचित सदस्य प्रायः किसी न किसी दल के टिकट पर चुने जाते हैं। इस तरह लोकसभा व राज्यसभा के सभी […]