खेल

ICC WTC फाइनल से पहले जारी हुई टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली को एक स्थान का फायदा

 

नई दिल्ली । आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) के फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग (test ranking) जारी कर दी है. इसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपना नंबर वन का स्थान गंवा दिया है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उनकी जगह ले ली है. स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि केन विलियमसन अब 886 अंकों के साथ नंबर दो पर लुढ़क गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 814 अंकों के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को नंबर चार से हटा दिया है और वह खुद इस स्थान पर पहुंच गए हैं. जोए रूट अब 797 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. 

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 747 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं. गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज है, जोकि 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. आलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, उनके 386 अंक हैं. वहीं रवि अश्विन चौथे पायदान पर हैं. उनके 353 अंक हैं. वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर 412 अंकों के साथ टॉप पर हैं. 


टॉप 10 बल्लेबाज
1. स्टीव स्मिथ : 891
2. केन विलियमसन : 886
3. मार्नस लाबुशेन : 878
4. विराट कोहली : 814
5. जोए रूट : 797
6. रिषभ पंत : 747
रोहित शर्मा : 747
7. हेनरी निकोलस : 732
8. डेविड वार्नर : 724
9. बाबर आजम : 714

टॉप 10 गेंदबाज 
1. पैट कमिंस : 908
2. रविचंद्रन अश्विन : 850
3. टिम साउदी : 830
4. जोश हेजलवुड : 816
5. नील वेगनर : 815
6. स्टुअर्ट ब्रॉड : 793
7. कगिसो रबाडा : 783
जेम्स एंडरसन : 783
8. जेसन होल्डर : 754
9. मिचेल स्टार्क : 744

Share:

Next Post

इन लोगों को फ्री में मिल सकता है Windows 11 का अपडेट, 24 जून को है लॉन्चिंग

Thu Jun 17 , 2021
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को विंडोज का नया वर्जन लॉन्च करने वाला है। नए विंडोज के नाम की तो फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए विंडोज को Windows 11 नाम दिया जाएगा। नए विंडोज की लॉन्चिंग इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्य नडेला और […]