इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीथमपुर मल्टीमॉडल हब की जमीन के मुआवजे के लिए केंद्र ने राज्य को सौंपी आधी राशि…

मुआवजे के रूप में बांटे जाना हैं 65 करोड़ रुपए

इन्दौर। पीथमपुर में प्रस्तावित मल्टीमॉडल हब (Proposed Multimodal Hub at Pithampur) के जमीन अधिग्रहण के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को अपना अंशदान भेज दिया है। अब इसी महीने राज्य सरकार अपना अंशदान देकर मुआवजा राशि धार जिला प्रशासन को भेज देगी। मल्टीमॉडल हब के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया इस महीने पूरी होने की उम्मीद है। हब के लिए जामोदी, खेड़ा, अकोलिया और सागौर गांव (Jamodi, Kheda, Akolia and Sagaur villages) की करीब 112.60 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है।


इधर, मल्टीमॉडल का निर्माण करने वाली केंद्रीय एजेंसी नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंज लि. (एनएचएलएमएल) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिन कंपनियों के टेंडर आए हैं, उनकी वर्तमान में तकनीकी निविदाएं खोली गई हैं और जल्द ही वित्तीय निविदाएं भी खोलने की तैयारी है। मल्टीमॉडल हब निजी-जनभागीदारी से बनाया जाना है, जिसमें निवेशक को 758.10 करोड़ रुपए खर्च करना होंगे। केंद्र सरकार ने पहले चरण में इंदौर के अलावा नागपुर, बैंगलुरु और चेन्नई में मल्टीमॉडल हब बनाने की स्वीकृति दी है। इंदौर के हब के लिए पीथमपुर सेक्टर-5 और 6 के पीछे स्थित जमीन चिह्नित की गई है। जो कंपनी पीथमपुर में हब बनाएगी, उसे वर्कऑर्डर के बाद दो साल में यह काम पूरा करना होगा। हब में लॉजिस्टिक्स, ओपन वेयरहाउस, क्लोज वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसकी कनेक्टिविटी रोड के अलावा विमान सेवाओं और रेलवे से भी होगी, ताकि हर माध्यम से कंटेनर और अन्य सामान लाया-ले जाया जा सके। पीथमपुर में इसे इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि इंदौर की लोकेशन देश के मध्य में है। इस कारण यहां से चारों तरफ सामान भेजना आसान है।

Share:

Next Post

विधानसभा सत्र से फ्री होते ही इंदौर अध्यक्ष का फैसला

Thu Mar 2 , 2023
कांग्रेस के बड़े नेता इंदौर के मामले में लंबी खेंच के मूड में नहीं इन्दौर।   इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore City Congress President) का फैसला जल्द होने वाला है। कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता अब इसे लंबा खींचने के मूड में नहीं है, क्योंकि चुनाव (Election) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बजट सत्र समाप्त […]