इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिस शहर में कचरा नहीं उठता था वो शहर चौथी बार स्वच्छता में अव्वल


चौका मारते ही देशभर में फिर बजेगा इंदौर का डंका
इन्दौर। पांच साल पहले तक जिस इंदौर में कचरा तक नहीं उठता था, सफाई की ठेकेदार कंपनी एटूझेड पर लगातार शिकायतों के चलते लाखों की पेनल्टी लगाना पड़ी, वो शहर आज पूरे देश में स्वच्छता के लिए चौथी बार अव्वलता का खिताब हासिल करने जा रहा है। शहर में अगस्त 2015 में स्कीम नं. 71 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था साइकिल रिक्शा के माध्यम से शुरू की गई और इसके लिए निगम ने कई कचरा पाइंट बनाने के साथ रूट के लिए अपने स्तर पर नक्शे तैयार किए थे। जब यह योजना एक वार्ड में सफल हुई तो फिर इसे पूरे शहर में लागू किया गया। इसके बाद तो लगातार स्वच्छता के अनेक प्रयोग किए गए और उसके सूत्रधार इंदौर शहर के तत्कालीननिगमायुक्त और वर्तमान कलेक्टर मनीषसिंह रहे। उनकी दबंग कोशिशों के चलते शहर ने पहली बार जब खिताब हासिल किया तो उसे लगातार दोहराया जाता रहा।


केवल स्वच्छता नहीं सुंदरता में भी अव्वल
शहर में केवल स्वच्छता को लेकर ही काम नहीं किया गया, बल्कि मुख्य सड़क, चौराहे और सार्वजनिक स्थलों को भी संवारा गया। इनमें ग्रेटर कैलाश से साकेत चौराहे की आदर्श रोड भी शामिल है, जिसे देखने अभी भी लोग आते हैं। पूरी सड़क पर जगह-जगह प्लांटेशन भी किया गया है।
इंदौर के स्वच्छता अभियान का पूरा खाका तत्कालीन निगम कमिश्नर मनीषसिंह और महापौर मालिनी गौड़ के कार्यकाल में तैयार हो चुका था और उसी पैटर्न पर अफसरों की टीम काम कर रही थी। पूर्व निगम कमिश्नर और वर्तमान उज्जैन कलेक्टर आशीषसिंह ने स्वच्छता के बाद इंदौर को सुंदरता से निखारकर सर्वेक्षण नम्बरों को और चरम पर पहुंचाया। आज चौथी बार इंदौर सफाई में नम्बर वन आने वाला है और इसकी खुशी सफाई मित्रों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के सारे अधिकारियों में है। इंदौर सफाई का सिरमौर बना, जिसके पीछे अफसरों की मॉनीटरिंग व सुबह पांच बजे से देर रात तक सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम रहा। स्वच्छता के साथ शहर के कई क्षेत्रों में बगीचों से लेकर विद्यालयों और चौराहों को संवारने के काम में भी इंदौर की तारीफें हुईं। कल तक बदहाल रहे चौराहे आज चकाचक नजर आते हैं। इसके पीछे कई अधिकारियों की मेहनत और गर्मी, बारिश और विपरीत हालात में भी मोर्चा संभालने वाले सफाई मित्रों का योगदान है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल खुद भी इन दिनों स्वच्छता अभियान में जुटी हुई हैं।
आज चकाचक सड़कों पर उतरी खुशी के रूप में रंगोली


चौथी बार इंदौर को सफाई में अव्वल आने पर शहर के कई प्रमुख चौराहों से लेकर अलग-अलग स्थानों पर सफाई मित्रों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। मिल क्षेत्र से लेकर मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में सफाई मित्रों ने चकाचक सड़कों पर अपने साथियों के साथ न केवल रंगोली बनाई, बल्कि कई जगह रंगोली से ही इंदौर को नम्बर वन बनाया। करीब 30 से 40 स्थानों पर रंगोली बनाने का काम चल रहा था तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसर अपने सफाई मित्रों को चाय पार्टी भी करा रहे थे।

Share:

Next Post

दो दिन तक इन्दौर में मनेगा स्वच्छता अवॉर्ड का जश्न

Thu Aug 20 , 2020
इन्दौर की सफाई दिखाने के लिए सांसद सहित लोगों ने किया आदर्श रोड पर नाश्ता इन्दौर। इन्दौर को लगातार चौथी बार मिल रहे स्वच्छता के नंबर वन तमगे को लेकर शहर में दो दिन तक स्वच्छता अवॉर्ड का जश्न मनाया जाएगा और इसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा, जो इस अवॉर्ड के हकदार हैं। […]