व्‍यापार

पट्रोल के भाव फिर बढ़े, दिल्‍ली में कीमत 81 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्‍ली। तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमत में फिर इजाफा किया है। हालांकि, डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

ज्ञात हो कि इससे एक दिन पहले तक लगातार 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है। अंतराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम बढ़कर 81.00 रुपये हो गया है। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.68 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 82.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.09 रुपये और डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार रहे
भोपाल –
पेट्रेल – 88.44 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.08 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.13 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.74 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.09 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.36 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जिस शहर में कचरा नहीं उठता था वो शहर चौथी बार स्वच्छता में अव्वल

Thu Aug 20 , 2020
चौका मारते ही देशभर में फिर बजेगा इंदौर का डंका इन्दौर। पांच साल पहले तक जिस इंदौर में कचरा तक नहीं उठता था, सफाई की ठेकेदार कंपनी एटूझेड पर लगातार शिकायतों के चलते लाखों की पेनल्टी लगाना पड़ी, वो शहर आज पूरे देश में स्वच्छता के लिए चौथी बार अव्वलता का खिताब हासिल करने जा […]