बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात फरवरी में 22.36 फीसदी बढ़कर 33.81 अरब डॉलर हुआ

नई दिल्ली। कोरोनो की तीसरी लहर (third wave of corono) के बाद अब फिर अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ने लगी है। इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का निर्यात (country’s exports) फरवरी में 22.36 फीसदी बढ़कर 33.81 अरब डॉलर (up 22.36 percent to $33.81 billion) पर पहुंच गया है। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 21.19 अरब डॉलर (Trade deficit widens to $21.19 billion) पहुंच गया। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में दी है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य महीने में आयात करीब 35 फीसदी उछलकर 55 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 66.56 फीसदी बढ़कर 15 अरब डॉलर रहा। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 21.19 अरब डॉलर पहुंच गया। बता दें कि आयात और निर्यात के बीच अंतर को बताने वाला व्यापार घाटा फरवरी 2021 में 13.12 अरब डॉलर रहा था।

मंत्रालय के मुताबिक देश का वस्तु निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 45.80 फीसदी बढ़कर 374.05 अरब डॉलर रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 256.55 अरब डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान आयात 59.21 फीसदी बढ़कर 550.12 अरब डॉलर रहा। इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 176.07 अरब डॉलर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 88.99 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र : 24 घंटे में कोरोना के 259 नये मामले, एक की मौत

Thu Mar 3 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 259 नये मामले (259 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की […]