बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात मार्च में 20 फीसदी बढ़कर 42 अरब डॉलर के पार

-इस दौरान देश का व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 अरब डॉलर पहुंचा

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports), मार्च 2022 में 19.76 फीसदी बढ़कर 42.22 अरब डॉलर (up 19.76 percent to $42.22 billion) पर पहुंच गया है। हालांकि, इस अवधि में व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक देश का निर्यात मार्च, 2022 में 19.76 फीसदी बढ़कर 42.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि मार्च 2021 में देश से कुल 35.26 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था। मंत्रालय के मुताबिक वस्तुओं का निर्यात पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और चमड़ा जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के चलते बढ़ा है। हालांकि, पिछले महीने आयात 24.21 फीसदी बढ़कर 60.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 18.51 अरब डॉलर रहा जबकि मार्च 2021 में यह 13.64 अरब डॉलर था।

मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में देश का कुल निर्यात बढ़कर 419.65 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। आयात भी बढ़कर 611.89 अरब डॉलर हो गया। आयात और निर्यात के बीच के इस अंतर की वजह से व्यापार घाटा 192.24 अरब डॉलर हो गया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में व्यापार घाटा 102.63 अरब डॉलर था। देश का मासिक वस्तु निर्यात पहली बार 40 अरब डॉलर के पार पहुंचा है, जो मार्च, 2022 में बढ़कर 42 अरब डॉलर हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंफोसिस का मुनाफा चौथी तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा, 5686 करोड़ रुपये हुआ

Thu Apr 14 , 2022
– शेयरधारकों 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देगी इंफोसिस नई दिल्ली। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी (Country’s leading information technology company) इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा (profit in the fourth quarter) […]