इंदौर न्यूज़ (Indore News)

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को लेकर इंदौर आए विमान का इंजन वापसी में उड़ान भरते ही खराब हुआ, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

  • मंत्री निशिथ प्रामाणिक निजी चार्टर से आए थे इंदौर, उन्हें छोडऩे के बाद वापसी में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुई घटना, सुरक्षित रूप से उतरा विमान

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल शाम एक बड़ा हादसा टल गया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक (Union Minister of State for Home Nishith Pramanik) को इंदौर (Indore) लेकर आया विमान जब उन्हें छोडऩे के बाद वापस जा रहा था, तब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसका इंजन खराब हो गया। इस पर पायलट (pilot) ने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट पर दी और विमान को वापस एयरपोर्ट पर लाकर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करवाई गई।


भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar of West Bengal) से लोकसभा सांसद व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री प्रामाणिक (Lok Sabha MP and Union Minister of State for Home Authentic) कल शाम 5.30 बजे दिल्ली से विशेष चार्टर विमान से इंदौर आए थे। उन्हें छोडऩे के बाद विमान वापस दिल्ली लौटना था। विमान में पायलट और को-पायलट सवार थे। उन्होंने विमान में ईंधन भरवाने के बाद शाम 6.40 बजे इंदौर से दिल्ली (Indore to Delhi) के लिए उड़ान भरी।उड़ान भरने के कुछ समय बाद विमान के दूसरे इंजन में खराबी आ गई, जिससे विमान झटके लेने लगा। इस पर तुरंत पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को देते हुए लैंडिंग की अनुमति मांगी। इस पर एटीसी ने अनुमति देने के साथ ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित करते हुए फायर, एंबुलेंस सहित संबंधित विभागों को जानकारी दी। यह विमान इंदौर से रवाना होने के बाद 50 नॉटिकल माइल यानी करीब 92 किलोमीटर तक जा चुका था। लेकिन पायलट ने सूझबूझ से विमान वापस इंदौर लाते हुए शाम 7.19 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई।

Share:

Next Post

यमन में गृहयुद्ध, एक दिन में 200 लोग मारे गए

Wed Jan 5 , 2022
दुबई । यमन (Yemen) में पिछले 7 वर्षों से जारी गृह युद्ध (civil war) एक बार फिर तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक ताजा संघर्ष में पिछले 24 घंटे के दौरान यमन में 200 लड़ाकों की मौत (death of fighters) हो गई है। यमन के मरिब शहर (Marib City) के पास युद्ध के दौरान […]