• img-fluid

    परीक्षा बनी तमाशा, आनलाइन का निर्णय यूनिवर्सिटी भी लेगी

  • December 09, 2021

    उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए निर्णय लेने में स्वतंत्र
    इंदौर। करोना काल (corona period) के तकरीबन 2 साल हो रहे हैं। इसमें शैक्षणिक गतिविधियां (academic activities) ऑनलाइन मोड (online mode) पर आ गई थीं। अब धीरे-धीरे ऑफलाइन (offline) कक्षाएं शुरू हुई थीं। दिसंबर और जनवरी में कॉलेज (college) की यूनिवर्सिटी परीक्षा (university examination) कक्षाओं में होना थीं, लेकिन लगातार विरोध के बाद 2 दिन पहले तारीखों को आगे बढ़ाया गया और कल परीक्षा को स्थगित करने के आदेश दिए गए। कुल मिलाकर परीक्षा को लेकर छात्रों में असमंजस अभी भी बरकरार है। इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा (online examination) के लिए यूनिवर्सिटी को स्वतंत्र निर्णय लेने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।


    उच्च शिक्षा विभाग (department of higher education) ने तकरीबन एक महीना पहले दिसंबर मैं शैक्षणिक सत्र (academic session) 2020 – 21 के लिए सेमेस्टर परीक्षाएं (semester examinations) कराने के आदेश दिए थे जिसमें छात्रों को कक्षा में उपस्थित होकर ऑफलाइन (offline) परीक्षा देना थी संक्रमण (transition) के नए आंकड़े सामने आने के बाद लगातार ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध हो रहा था, वहीं यूनिवर्सिटी (university) की ओर से जारी टाइम टेबल में अन्य परीक्षाओं की तारीख समान होने से 2 दिन पहले ही नया टाइम टेबल जारी किया गया था। इसके बाद कल उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी (university)  को आदेश जारी हुआ कि वह दिसंबर व जनवरी में होने वाली परीक्षाएं मौजूदा वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन मोड पर ले जा सकती है। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी (university)  को निर्णय लेने का स्वतंत्र अधिकार इस नए आदेश में दिया गया है। छात्रों का असमंजस अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले तो परीक्षा आगे बढ़ा दी गई फिर स्थगित कर दी गई और अब उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आए आदेश में यूनिवर्सिटी निर्णय लेने के लिए निर्देश है। शैक्षणिक सत्र 2020 21 मैं दिसंबर और जनवरी में यूजी सेकंड सेमेस्टर, पीजी थर्ड सेमेस्टर सहित कुछ अन्य परीक्षाओं, जिसमें तकरीबन 25000 छात्र शामिल होने वाले हैं। अब यह छात्र यूनिवर्सिटी (university) की ओर टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं कि आगे परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसके साथ ही इन छात्रों का आगे का एकेडमिक कैलेंडर भी किस प्रकार रहेगा, इसके लिए यूनिवर्सिटी (university)  को जल्द ही नया आदेश जारी करना होगा। यूनिवर्सिटी (university)  की मानें तो अगले सप्ताह में प्रमुख विभाग अध्यक्ष बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा। हालांकि परीक्षाओं को लेकर निर्णय भोपाल से भी आने की पूरी संभावना है अभी भी बनी हुई है।

    Share:

    CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश के ठीक पहले का वीडियो आया सामने

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 helicopter of the Indian Air Force) बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अलावा अन्य 11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved