• img-fluid

    CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश के ठीक पहले का वीडियो आया सामने

  • December 09, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 helicopter of the Indian Air Force) बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया। अब जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का वीडियो सामने आया है।


    हादसे(accidents) से पहले जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर धुंध में जाते दिख रहा है। इसके साथ ही वीडियो में लोगों को ‘क्या हुआ, क्रैश हो गया?’ कहते हुए भी सुना जा रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर का वीडियो है, बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 2015 में भी जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) इसी तरह की एक दुर्घटना का शिकार हुए थे। उस समय वो नागालैंड में पोस्टेड थे और उनका हेलीकॉप्टर एक ऑपरेशन के दौरान क्रैश हो गया था. इस हेलीकॉप्टर का नाम चीता है और ये भी काफी आधुनिक माना जाता है। इस हादसे के बाद काफी लोगों को लगा था कि जनरल बिपिन रावत इसमें सुरक्षित नहीं बचेंगे, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ये खबर आई थी कि वो इस हादसे में बाल बाल बचे गए हैं। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर आज (9 दिसंबर) सैन्य विमान से दिल्ली पहुंचेंगे और जनरल रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। लोग कल सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आखिरी सलामी दे सकेंगे. कल दिल्ली में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    Share:

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Redmi Note 11 4G, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरस्‍त फीचर्स

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Note 11T लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में Redmi Note 11 4G जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। चीन में Redmi Note 11 4G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Redmi Note 11 4G […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved