उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

10 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

उज्जैन। श्रावण-भाद्रपद मास (Shravan-Bhadrapada month) में निकलने वाली सवारियों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद (chalky) करने को लेकर प्रशासन सक्रिय (administration active) हो गया है। सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना आए इस बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को अधिकारियों की टीम निरीक्षण पर निकली। उन्होंने पहले महाकाल मंदिर, महाकाल लोक फिर रामघाट और अंत में पूरे सवारी मार्ग का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए।

उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा श्री महाकालेश्वर मंदिर से 10 जुलाई को निकलने वाली प्रथम सवारी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही रामघाट पर जहां पालकी का पूजन होता है, उस क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। दौरे में डीआईजी अनिल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर व श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक और एडीएम अनुकूल जैन भी उपस्थित थे।


संभागायुक्त एवं आईजी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम महाकाल लोक से शंख द्वार से होते हुए महाकाल मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के अवलोकन के बाद मंदिर के मुख्य द्वार से ई-रिक्शा से पूरे सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद महाकाल लोक के कॉरिडोर में स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर मन्दिर परिसर एवं मन्दिर के बाहर विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने गुदरी, हरसिद्धि की पाल, रामघाट, गोपाल मन्दिर सहित समस्त सवारी मार्ग में व्यवस्थित बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।

श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 10 जुलाई को निकाली जाएगी। द्वितीय सवारी 17 जुलाई को, तृतीय सवारी 24 जुलाई को, चतुर्थ सवारी 31 जुलाई को, 7 अगस्त को पांचवीं सवारी और 14 अगस्त को छटी सवारी को निकाली जाएगी। सातवीं सवारी एवं नागपंचमी पर्व सोमवार 21 अगस्त को, आठवी सवारी 28 अगस्त, नौवी सवारी 4 सितंबर और प्रमुख व शाही सवारी सोमवार 11 सितंबर को निकाली जाएगी।

Share:

Next Post

आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तीसरी बार तलब

Wed Jul 5 , 2023
चंडीगढ़ । पंजाब सतर्कता ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में (In Disproportionate Assets Case) बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री (Former Punjab Chief Minister) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को तीसरी बार (For the Third Time) मोहाली स्थित अपने राज्य मुख्यालय में (At its State Headquarters in Mohali) तलब किया (Summoned) […]