इंदौर न्यूज़ (Indore News)

काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए वन विभाग को 4 करोड़ रुपये मिले

  • वन संबंधित विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के लिए
  • कैम्पा और कार्य आयोजना के अंतर्गत 2-2 करोड़ मिले

इंदौर (Indore)। सरकारी परियोजनाओं (government projects) के अंतर्गत काटे गए पेड़ो की भरपाई करने के लिए नए पौधे लगाने के अलावा वनों के विस्तार सम्बन्धित विकास कार्य के लिए इंदौर वन विभाग को सरकार ने कैम्पा के माध्यम से 2 करोड़, वहीं कार्य आयोजना के माध्यम से 2 करोड़ रुपये दिए हैं। इस तरह इंदौर वन विभाग को सरकार ने 4 करोड़ रुपये दिए हैं।

वन क्षेत्रों में सरकारी प्रोजेक्ट जैसे सडक़ मार्ग, रेलवे मार्ग के लिए या अन्य सरकारी योजनाओं के लिए हर साल सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों पेड़ काट दिए जाते हैं। इसकी भरपाई के लिए वन विभाग को आगामी 10 साल की कार्ययोजना बनाकर वन विस्तार सम्बन्धित कार्य करना पड़ते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कैम्पा और कार्य आयोजना के तहत वन विभाग को धन राशि मुहैया कराई जाती है।


सीमा की सुरक्षा करने वाले बने पर्यावरण के प्रहरी
देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ के 50 जवानों ने महू के मांगल्या वन क्षेत्र में 2100 पौधे लगाए। बीएसएफ अधिकारी राजेश शर्मा, महू रेंजर वैभव उपाध्याय के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया। महू के जंगलों में इस मौसम में लगभग 1 लाख 25 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं।

इस साल 4 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
इसके अलावा इस साल पौधारोपण के लिए अलग से धनराशि दी गई है, जिसके तहत इंदौर वन विभाग लगभग 4 लाख 50 हजार पौधे लगा रहा है। 20 जून से लेकर अभी तक वन विभाग 4 लाख पौधे लगा चुका है। 10 जुलाई तक 50 हजार पौधे लगाना बाकी है। इंदौर जिला वनसरंक्षक नरेंद्र पंडवा ने बताया कि हर साल की तरह पौधारोपण के लिए सामाजिक वानिकी विभाग से पौधे खरीदने, इन्हें लगाने के लिए गड्ढे खोदने, तार फेंसिंग करने के लिए प्रति पौधा अलग से फंड दिया जाता है। गौरतलब है कि पौधरोपण के लिए वन विभाग को सामाजिक वानिकी विभाग से 14 रुपये के हिसाब से प्रति पौधा खरीदना होता है।

Share:

Next Post

केवल 9 आदिवासी पहुंचे कलेक्टर पर प्रदर्शन करने

Fri Jul 7 , 2023
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के आंदोलन की पोल खुली इंदौर (Indore)। आदिवासियों पर अत्याचार और उनके हक को लेकर आवाज उठाने का दावा करने एक आदिवासी संगठन की पोल उस समय खुली, जब आदिवासी समुदाय के लोग तो ठीक, उनके ही संगठन के लोग कलेक्टर कार्यालय पर इक_ा नहीं हो पाए। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद […]