इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

नौकरी चली गई थी, ऐसे कुएं में कूदा कि जान बचना मुश्किल

  • कुंदन नगर में जाली से ढके कुएं में डूबा, एक जगह सिर्फ इतना छेद की बमुश्किल कोई अंदर जा सकता था

इंदौर। नौकरी (Job) छूटने के बाद एक बुजुर्ग गार्ड ( elderly guard)  तनाव में आ गया और कुएं में छलांग (jump)  लगाकर जान दे दी। उसके शव (dead body) को निकालने के लिए पुलिस (Police) और गोताखोर (diver) मशक्कत कर रहे हैं, क्योंकि कुएं को जाली से ढंका हुआ है। उसमें कोई भी बमुश्किल अंदर जा सकता है। इसके चलते शव (Dead Body) निकालने में मुश्किल हो रही है। मुंडेर को तोडक़र पूरी जाली हटाकर ही शव बाहर निकाला जा सकेगा।



द्वारकापुरी टीआई सतीश द्विवेदी (TI Satish Dwivedi) ने बताया कि कुंदन नगर में कॉलोनी के बीच एक पुराना कुआं है, जहां जाने का रास्ता दुर्लभ है। सूचना मिली थी कि किसी ने उसमें छलांग लगा दी। जिसने छलांग लगाई उसकी शिनाख्त कुंदन नगर में किराए से रहने वाले 60 साल के राजू पिता भेरूसिंह के रूप में हुई। कुआं गहरा बताया जा रहा है, जो बारिश के पानी से लबालब है। राजू का शव निकालने के लिए गोताखोर भी कुएं में उतरे हैं। शव निकालने के लिए इसलिए मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि कुएं के ऊपर लोहे की जाली लगा रखी है, जिसमें छोटे से छेद में से राजू कूदा है। टीआई द्विवेदी का कहना है कि कुआं ऐसी जगह है कि वहां से शव को ले जाने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ेगी। राजू के बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से नागदा का रहने वाला था। यहां आकर गार्ड की नौकरी करता था। कुछ दिनों से नौकरी छूटने पर तनाव में था। रात को वह टहलने निकला और यह कदम उठा लिया।

Share:

Next Post

PNB अपने ग्राहकों को दे रहा पूरे 23 लाख का फायदा, आप भी खुलवा लें ये खाता

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank) में खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैंक अपने ग्राहकों को 23 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है, लेकिन ये फायदा सिर्फ नौकरी करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए. […]