उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

मुख्यमंत्री से मिलकर आए सांसद ने खुद को कोरोन्टाईन कर लिया

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कल दोपहर में कोरोना पॉजीटिव आई थी। इसके एक दिन पहले उज्जैन संसदीय क्षेत्र के सांसद उनसे मिलकर आए थे। सीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद कल उन्होंने खुद को कोरोन्टाईन कर लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कोरोना जाँच रिपोर्ट कल दोपहर में पॉजीटिव आई थी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर प्रदेश की जनता को दी थी। इसमें उन्होंने यह भी लिखा था कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वे सब खुद को कोरोन्टाईन कर लें तथा कोरोना की जाँच भी करवाएँ। मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के एक दिन पहले शुक्रवार को सांसद अनिल फिरोजिया उनसे मिलने भोपाल गए थे और मुलाकात भी की थी। कल दोपहर में जैसे ही सीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई तो उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम कोरोन्टाईन कर लिया। सांसद ने इसकी जानकारी भी सार्वनिक की है।

Share:

Next Post

UPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल ऑफिसर के 121 पदों पर निकली वैकेंसी

Sun Jul 26 , 2020
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 13 अगस्त 2020 तक चलेगी। इसलिए इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंड्डीटे्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन […]