विदेश

पोखरा हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, सात मिनट के भीतर की गई आपात लैंडिंग


पोखरा। नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे (Pokhara Airport) से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। विमान मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है।


मई में भी नेपाल में हुआ था बड़ा विमान हादसा, 22 की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले मई के महीने में खराब मौसम की वजह से नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Share:

Next Post

बांग्लादेश की PM शेख हसीना का बड़ा बयान, रोहिंग्या मुसलमानों को बताया देश का बड़ा बोझ

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्‍ली। बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर, सोमवार को भारत दौरे पर आने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों (Hindu temples) को तोड़े जाने और रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims) को लेकर बात की है. उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों पर बता करते हुए कहा कि ये देश के लिए बहुत बड़ा […]