टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

स्मार्टफोन की कीमत साढ़े चार लाख, जानिए क्या है खास


नई दिल्ली। महंगे स्मार्टफोन की बात हो तो यूजर्स को मन में सबसे पहले लेटेस्ट iPhone के टॉप-एंड वेरियंट का ख्याल आता है। हालांकि, मार्केट में अब एक ऐसे स्मार्टफोन की एंट्री हुई है, जिसकी कीमत में आप कम से कम तीन iPhone 11 Pro Max खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन का नाम है 8848 M6 Private Customised Dragon Limited Edition और इस फ्लैगशिप लग्जरी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 4400 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,24,500 रुपये) है। वहीं, इस फोन के टॉप एंड वेरियंट के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

3 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाला फोन
8848 एक चाइनीज लग्जरी स्मार्टफोन ब्रैंड है और इसने हाल में अपने M6 लग्जरी स्मार्टफोन के बेहद कीमती वेरियंट्स को लॉन्च किया है। फोन तीन वेरियंट में आते हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है Vermilion Cowhide or Azurite Leather का। यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। इसके डिजाइन में गोल्ड प्लेटेड टाइटेनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ फोन को खास लुक देने के लिए नैचरल डायमंड और येलो सफायर सिंथेटिक रूबी का टच भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 4400 डॉलर यानी करीब 3,24,500 रुपये है।

इस वेरियंट की कीमत है करीब 4 लाख रुपये
फोन का दूसरा वेरियंट है- Blue Dragon Lizard Skin और इसकी कीमत 5274 डॉलर (करीब 3,89,000 रुपये) है। इसके डिजाइन में भी गोल्ड प्लेटेड टाइटेनियम अलॉय और कीमती पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। फोन का यह वेरियंट 1TB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

क्रोकोडाइल लेदर वेरियंट के लिए खर्च करने होंगे 4.86 लाख रुपये
8848 M6 प्राइवेट कस्टमाइज्ड ड्रैगन लिमिटेड एडिशन का सबसे महंगा वेरियंट Basalt Crocodile Leather है। इसकी कीमत 6600 डॉलर (करीब 4,86,600 रुपये) है। यह फोन 12 जीबी रैम और 1TB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

फोन में मिलने वाले अन्य फीचर
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमे 6.01 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। वहीं, सेल्फी के इस अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर काम करने वाले इस फोन में 4,380mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 27 वॉट की वायरलेस और 10 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करता है।

Share:

Next Post

'कपल चैलेंज' के बहाने निजता में घुसपैठ तो नहीं?

Fri Sep 25 , 2020
– डॉ. रमेश ठाकुर फेसबुक ने एकबार फिर ‘कपल चैलेंज’ का टास्क देकर युवाओं को उलझा रखा है। फेसबुक इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पत्नी, महिला मित्रों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इस मिशन में उम्रदराज लोगों की संख्या कम है, पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। समय-समय पर फेसबुक द्वारा दिए […]