बड़ी खबर

प्रधानमंत्री ने सांसदों के नए फ्लैट्स का उद्घाटन किया, बोले-बरसों से अटकी योजनाएं हमने पूरी की


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए नए आवास का उद्घाटन किया। दिल्ली के बीडी मार्ग पर कुल 76 नए फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सांसद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी। दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था। पीएम ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को टालने से नहीं उन्हें पूरा करने से ही खत्म होगीं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में वॉर मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो बरसों से अटकी हुई थीं, लेकिन हमारी सरकार ने इन सभी अटकी योजनाओं को पूरा किया।

पीएम मोदी बोले कि इन फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। पीएम ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन के अंदर समय की बचत करवाते हैं और बाहर फ्लैट बनवाने में भी उन्होंने धन की बचत की। कोरोना काल में भी सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही चली और ऐतिहासिक तरीके से काम हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा में 260 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर पहुंचे हैं। पिछली लोकसभा में मैं भी पहली बार ही चुनकर आया था, साथ ही इस लोकसभा में तो सबसे अधिक महिलाएं सांसद चुनकर आई हैं।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : एंगुलो ने बेंगलुरु के खिलाफ गोवा को हार से बचाया

Mon Nov 23 , 2020
गोवा। दो गोलों से पिछड़ने के बाद इगोर एंगुलो द्वारा तीन मिनट के अंदर किए गए दो गोलों ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार रात को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एफसी गोवा को हार से बचा लिया। गोवा ने एंगुलो के दो गोलों के दम पर यहां फातोर्दा के जवाहरलाल […]