बड़ी खबर

प्रधानमंत्री बोले- सदन एक भाव से जवानों के साथ खड़ा है, लोकसभा की कार्यवाही शुरू

 

  • आज ही राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव भी होगा

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। कोरोना महामारी के कारण इस बार के सत्र में कई बदलाव किए गए हैं। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी। वहीं, इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा। वहीं, LAC पर चीन के साथ जारी तनाव और कोरोना महामारी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी है। मुकाबला हरिवंश और मनोज झा के बीच है। हरिवंश NDA के उम्मीदवार हैं तो मनोज झा विपक्ष की ओर से मैदान में हैं।

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पहुंचकर कहा कि देश के जवान सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं और पूरा देश इन जवानों के साथ खड़ा है. चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बयान बेहद अहम है.

पूरा सदन देश के वीर जवानों के साथ
ऐसे समय में जब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, पीएम मोदी ने इस संबंध में बात करके संकेत दे दिया है कि चीन के खिलाफ देश के वीर जवानों के साथ पूरा सदन, पूरा राष्ट्र खड़ा है. उनके कहने का एक अर्थ ये भी हो सकता है कि इस बारे में सदन में विरोध की बजाए एकत्रता प्रदर्शित की जानी चाहिए.

पीएम ने कोरोना से सतर्क रहने की बात दोहराई
पीएम मोदी ने कोरोनाकाल में संसद सत्र के चलने के बारे में कहा कि ये विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है. कोरोना से बनी जो परिस्थिति है उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है, उनका पालन हम सबको करना ही करना है. उन्होंने साफ कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, इसका पूरा ध्यान रखना होगा.

पीएम मोदी ने सांसदों को धन्यवाद दिया
पीएम मोदी ने कहा कि संसद का सत्र मुश्किल परिस्थितियों में शुरू हो रहा है. यहां कोरोना है और कर्तव्य भी है, सांसदों ने कर्तव्य का चुनाव किया है, मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हू और अपना आभार प्रकट करता हूं. इस बार लोकसभा-राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेंगी और शनिवार-रविवार को भी कार्य करेंगी. सभी सांसदों ने इस बात को स्वीकार किया है.

लोकसभा लाइवः चीन की जासूसी पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

 

Share:

Next Post

कंगना रनौत मुंबई से मनाली के लिए हुईं रवाना

Mon Sep 14 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई से मनाली जा रही हैं। बहन रंगोली भी कंगना के साथ हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया। थोड़ी देर में कंगना मनाली के लिए फ्लाइट पकड़ेंगी। एयरपोर्ट पर कंगना की सुरक्षा के लिए 45-50 जवान तैनात दिखे। कंगना Y सिक्योरिटी के बीच […]