उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज सुबह निकला प्रभु यीशु जन्मोत्सव का जुलूस

  • हर वर्ष ईसा मसीह के जन्म दिवस के पहले रविवार को निकाला जाता है जन्म संदेश चल समारोह

उज्जैन। ईसाई समाज द्वारा 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाएगा। परंपरानुसार इसके पहले आने वाले रविवार को जन्म संदेश जुलूस निकाला जाता है। आज सुबह इसकी शुरूआत देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च से हुई और जन्म से जुड़ी झाँकियों के साथ समाजजन निकले।
ईसा मसीह के अनुयायियों के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म दिन समाज धूमधाम से मनाएगा और आज रविवार को जन्मोत्सव का संदेश देने के लिए समाजजनों ने जन्म संदेश जुलूस निकाला। इसकी शुरूआत देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च से हुई। जुलूस में मसीह मंदिर चर्च से भी ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झाँकियाँ भी शामिल थीं।


इसके अलावा शांताक्लाज के स्वरूप में भी कुछ लोग मार्गों पर जन्म संदेश देते चल रहे थे। रथ पर माता मरियम व बालक यीशु की झाँकी भी शामिल थी। जुलूस यहाँ से तीन बत्ती चौराहा होता हुआ टावर चौक, शहीद पार्क से पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से होता हुआ वापस कैथोलिक चर्च पर जाकर समाप्त हुआ। इधर ईसा मसीह के जन्म उत्सव से पहले गिरिजा घरों में साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है। विद्युत सज्जा भी की जा रही है।

Share:

Next Post

नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब... शासन ने फिलहाल फंड देने से मना किया..

Sun Dec 18 , 2022
जितनी आय होती है वह तो मेंटेनेंस और वेतन में ही खर्च हो जाती है उज्जैन। नगर निगम की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और महापौर मुकेश टटवाल गत दिवस शासन से आर्थिक सहायता लेने गए थे लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिली है। 6 महीने नगर निगम के चुनाव होने को आए हैं। जनता ने […]