उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आगर में बसों की आगे दौडऩे की होड़ कहीं कोई हादसा न कर दें

आगर मालवा। शहरी क्षेत्र में बसों की अंधी रफ्तार व बस आगे निकालने की आपसी होड़ किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। जवाबदारो की अनदेखी का ही नतीजा है कि लापरवाह बस चालक न तो नियमों के पालन मे ध्यान दे रहे और न ही यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई देते यहि कारण है कि प्रतिदिन बस स्टैड से रेंगते हुए निकलने वाली बसे राजमार्ग पर आते ही अंधी रफ्तार से दौडऩे लगती है। ऐसा नहीं है कि कोई जवाबदार अधिकारी का इन पर ध्यान न जाता हो सब कुछ खुल्ला दिखाई देने के बाद भी ऐसे बस चालकों पर किसी प्रकार की लगाम नहीं लगाई जा रही है। यदि इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में बसो की रफ्तार रही और जवाबदारो ने समय रहते इस पर लगाम नही लगाई तो निश्चित ही किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है।



बस स्टैंड से निकलकर सुसनेर, नलखेड़ा तथा सारंगपुर की ओर जाने वाली बसों के बीच आए दिन प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है सवारियों के चक्कर में चालक अंधगति से छावनी तक बस लाते है न तो इन्हे बस मे बैठी सवारियों की चिंता होती है और न ही सड़क पर चलने वाले अन्य दूसरे वाहनो की। बसो की प्रतिस्पर्धा के ये नजारे प्रतिदिन देखने को मिल ही जाते हैं। सुसनेर, नलखेड़ा की ओर जाने वाली बसे नियमो को धता बताकर जहां मन करता है वहां खड़ी होकर सवारियां बैठाने मे लग जाती है। सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति छावनी नाके पर बनती हुई दिखाई देती है। यहां पर प्रतिस्पर्धा करने वाली बसे एक साथ आकर रुकती है जिससे की कुछ समय के लिए यहां पर कई बार जाम लगता रहता है। यह नजारा भी जवाबदारो के सामने बनता है लेकिन इस पर भी किसी ने लगाम लगाने की कोशिश नहीं की।

Share:

Next Post

नाईट कफ्र्यू के बाद भस्मारती में भी आज प्रवेश नहीं दिया

Fri Dec 24 , 2021
आज सुबह मंदिर समिति ने बुकिंग निरस्त कर श्रद्धालुओं की राशि लौटाई-दर्शनार्थियों पर और भी प्रतिबंध लग सकते हैं उज्जैन। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य शासन ने पूरे मध्यप्रदेश में कल रात से नाईट कफ्र्यू जारी कर दिया है। इस आदेश के आते ही आज के लिए की गई भगवान महाकाल की […]