उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दूध व्यापारी से सूदखोर ने वाहन छीना था, पुलिस ने पकड़ा

  • थाने पर जमानत लेकर छोड़ भी दिया-70 हजार के बदले 2 लाख चुका दिए फिर भी 70 हजार और मांग रहा था

उज्जैन। एमआर-5 रोड की कॉलोनी में रहने वाले दूध व्यवसायी का लोडिंग वाहन सूदखोर ने अपने कब्जे में ले लिया था और दो गुने से ज्यादा रुपए वसूलने के बाद भी 70 हजार और मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सूदखोर को पकड़ा था और थाने पर जमानत लेकर छोड़ दिया। आरोपी से वाहन छुड़ा लिया गया है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि तिरूपति सेफरान कॉलोनी में रहने वाला रमेश पिता भागीरथ पोरवाल दूध व्यवसायी है और उसने इंदिरा नगर निवासी गौरव तिवारी से 6 माह पहले 70 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे और इसके बदले में वह उसे 2 लाख रुपए दे चुका है लेकिन सूदखोर अभी भी उससे 70 हजार रुपयों की मांग कर रहा था। इसी के चलते पिछले दिनों आरोपी ने रमेश से उसका लोडिंग वाहन छीन लिया था। इस घटना के बाद रमेश ने पुलिस में गौरव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने कल सूदखोर को गिरफ्तार कर लोडिंग वाहन कब्जे में ले लिया था। राम में उसे थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

Share:

Next Post

270 दिन में 198 करोड़ की हो गई रजिस्ट्रियाँ

Sat Jan 29 , 2022
पिछले साल से 23 प्रतिशत ज्यादा कमाई की रजिस्ट्रार विभाग ने, 35900 संपत्तियों का पंजीयन हुआ उज्जैन। कोरोना की लहर के बावजूद इस वर्ष संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन पिछले साल से 23 प्रतिशत ज्यादा हुआ है। इस बार रजिस्ट्रार विभाग ने चालू वित्त वर्ष के 270 दिनों में संपत्तियों के पंजीयन में 198 करोड़ से ज्यादा […]