देश

32 साल पहले की थी चोरी, 22 साल से था फरार, 70 की उम्र में गिरफ्तार


नई दिल्ली। पुलिस ने ऐसे भगोड़े बुजुर्ग को पकड़ा है जिसने 32 वर्ष पहले दिल्ली में वारदात की थी और 70 की उम्र में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी बुजुर्ग फजरू 22 वर्ष से भगोड़ा घोषित था। मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने इसके साथी दीनू (60) को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। दीनू भी 22 वर्ष से भगोड़ा घोषित था। दिल्ली जिला डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार मंदिर मार्ग थानाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई जयसिंह व एएसआई इंद्रपाल सिंह की टीम ने आरोपी फजरू को उसके गांव बहादुरी, थाना छोपंकी, जिला अलवर राजस्थान एक सितंबर को गिरफ्तार किया। फजरू ने दीनू व एक अन्य साथी के साथ मिलकर वर्ष 1989 में अंबेडकर नगर, दिल्ली में चोरी की वारदात की थी। ये दुकान का शटर तोडक़र महंगे कपड़े और काफी कैश ले गए थे। पुलिस ने उस समय फजरू व अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने बाद में फजरू को जमानत पर रिहा कर दिया था। इसके बाद ये कोर्ट में कभी पेश नहीं हुआ और कोर्ट ने फजरू को चार जून, 1998 को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

Share:

Next Post

चिदंबरम ने पीएम मोदी को याद दिलाई उनकी ही बात, कहा- दें रोजगार, अर्थव्यवस्था का रखें ध्यान

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली, 02 सितम्बर । वरिष्ठ काग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर एक पुराने ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी पूर्व में कही अपनी बातों का ही ध्यान रख लें तो आज के समय में काफी समस्याओं का हल हो […]