व्‍यापार

Share Market: फिर भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 16600 से नीचे आया

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबरी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 697 अंक की कमी के साथ 55,549 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 187 अंक टूटकर 16,606 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


फिलहाल, सेंसेक्स 918 अंक फिसलकर 55,329 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 16,600 के स्तर से नीचे आ चुका है और 232 अंक की गिरावट के साथ 16,552 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था। वहीं इससे पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 389 अंक की बढ़त के साथ 56,247 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 16,787 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

इस डॉक्टर के देशी इलाज से जड़ से खत्म होगा कोरोना, सैकड़ों गंभीर मरीजों को किया ठीक

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना (corona) ने पिछले तीन साल से दुनिया भर में कोहराम मचाया हुआ है. अब तक इसे ठीक करने का कोई फूलप्रूफ तरीका ईजाद नहीं (No foolproof method invented) हुआ है, लेकिन देश के एक डॉक्टर ने इसे पूरी तरह से ठीक करने का दावा किया है. न सिर्फ ठीक करने का दावा […]