जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

ये 5 राशि वाले होते हैं बुद्धिमान और चालाक, हर कोई करता है इनकी तारीफ

नई दिल्‍ली: हिंदू धर्म में राशियों का विशेष महत्व है। राशियों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और योग्यता का भी पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में भी बताया है जिसके जातक बेहद बुद्धिमान होते हैं। कुछ लोग बेहद बुद्धिमान (Intelligent) और बहुत तार्किक (Logical) होते हैं। वे हर बात का जबाव तथ्‍यों के साथ देते हैं। उनकी बातें, समझ लोगों को हैरान कर देती हैं। ये लोग बहुत पढ़ते हैं और हमेशा ज्ञान लेते रहते हैं। ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक 5 राशियों (Zodiac Sign) के लोग जन्‍मजात तौर पर बुद्धिमान होते हैं लेकिन वे हमेशा पढ़ने और ज्ञान लेने में भरोसा करते रहते हैं। कह सकते हैं कि ये अपने क्षेत्र में विद्वान होते हैं। इन लोगों के हाथ में हमेशा किताब नजर आना सामान्‍य बात है। आज ऐसी ही राशियों के जातकों के बारे में जानते हैं, जो बहुत बुद्धिमान और इंटेलीजेंट होते हैं।

होते हैं बहुत स्‍मार्ट और इंटेलीजेंट
मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि के जातक हमेशा किताबों में डूबे नजर आते हैं। वे बहुत समझदार होते हैं और हमेशा तर्कपूर्ण बात ही करते हैं। वे इसके लिए ढेर सारी किताबें पढ़ते रहते हैं और जानकारियां जुटाते रहते हैं।

कन्या (Virgo):



कन्या राशि के जातकों की जिंदगी में किताबें कितनी अहम होती हैं, इसका अंदाजा उनकी बड़ी सी लाइब्रेरी देखकर ही लगाया जा सकता है। ये लोग न केवल किताबें पढ़ते हैं, बल्कि तोहफों में भी किताबें लेना-देना ही पसंद करते हैं।

धनु (Sagittarius):
धनु राशि के लोग बहुत इंटेलीजेंट होते हैं। इनकी पढ़ने-समझने-सीखने की स्‍पीड जबरदस्‍त होती है। ये लोग कम समय में ही ज्‍यादा ज्ञान ले लेते हैं। रिजल्‍ट आने पर ये छिपे रुस्‍तम साबित होते हैं।

कुंभ (Aquarius):
कुंभ राशि के जातकों के लिए घंटों तक बिना ब्रेक के पढ़ना आसान बात होती है। ये लोग बहुत गहराई से जानने-सीखने में भरोसा करते हैं लिहाजा एक ही चीज देर तक पढ़ते रहते हैं।

मकर (Capricorn):
मकर राशि के लोग बुद्धिमान होने के साथ-साथ बहुत मेहनती भी होते हैं। ये लोग हर चीज के लिए अतिरिक्‍त तैयारी करते हैं। कई बार तो यह सिखाने वाले को ही पीछे छोड़ देते हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

मंगलवार को कर लें ये आसान उपाय, संकटमोचन हनुमान जी की बरसेगी मेहरबानी

Tue Sep 28 , 2021
आज का दिन मंगलवार है और धार्मिक मान्‍यता के अनुसार यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है । मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना (Tuesday Hanuman Puja) करने से व्यक्ति हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। इन्हें संकटमोचन (Sankatmochan), बजरंग बली (Bajrang Bali) और […]