बड़ी खबर

इन किसानों को नहीं मिलेंगे 10वीं किस्त के 2000 रुपये, जानिए- क्या है वजह

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 9th Installment) के तहत किसानों के खाते में 1 जनवरी को 10वीं किस्त जारी की जाएगी. अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 9 किस्त आ चुकी है. इस योजना (PM Kisan Yojana 9th Installment Status) के तहत सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद करने के लिए 2000 रुपये की 3 किस्त सालाना किसानों के खाते में भेजती है. लेकिन कई बार आवेदन में हुई गलतियों की वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है.

क्यों अटक सकते हैं पैसे?
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana Benefits) के तहत केंद्र सरकार के पास करोड़ों आवेदन आते हैं लेकिन, इनमें कई तरह की गलती भी होती है जिसकी वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है. इसमें बैंक डिटेल से लेकर टायपिंग मिसटेक तक की गलतियां होती है.


हो सकती हैं ये गलतियां
किसान फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे. जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें. अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो अपेक पैसा अटक सकता है. भुगतान रोका जा सकता है. इसके अलावा अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी. हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा.

ऐसे करें गलतियों में सुधार

  1. रजिस्ट्रेशन के समय की गई गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
  4. अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.
Share:

Next Post

कोविड के चलते क्रिसमस का त्यौहार पड़ा फीका, श्रद्धालुओं को गिरजाघर के बाहर से करने पड़े दर्शन

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में क्रिसमस का त्यौहार (Christmas festival) मनाया जा रहा है वहीं दिल्ली (Delhi) में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) समेत कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी (Rising Corona cases) होने के चलते त्यौहार पड़ा फीका (Faded), श्रद्धालुओं (Devotees) को गिरजाघर (Church) के बाहर से करने पड़े दर्शन (Visit from Outside)। दिल्ली के पवित्र महागिरजाघर […]