टेक्‍नोलॉजी

Motorola मार्केट में जल्‍द लेकर आ रही ये दमदार फोन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपना नया स्मार्टफोन, Motorola Edge 30 Pro इस महीने यानी फरवरी में लॉन्च कर सकती है. जहां कंपनी की तरफ सवे कोई आधिकारिक जनकारी नहीं आई है वहीं इस फोन को लेकर कई सारे लीक्स हुए हैं. आइए इस जबरदस्त डिस्प्ले (great display) वाले स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानते हैं..

लॉन्च होने जा रहा Motorola Edge 30 Pro
सामने आई एक रिपोर्ट का यह कहना है कि मोटोरोला के इस फोन को इसी महीने में आलुंच किया जा सकता है लेकिन लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने चीन में मोटोरोला ने Motorola Edge X30 लॉन्च किया था और Motorola Edge 30 Pro उसी स्मार्टफोन का एक रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

नाम में आएगा बदलाव
91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला ने चीन में Motorola Edge X30 लॉन्च किया था और अब मोटोरोला Motorola Edge 30 Pro को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है. चीन में लॉन्च किये गए फोन और इस नए स्मार्टफोन में ज्यादा अंतर नहीं है. Motorola Edge 30 Pro की डिजाइन में थोड़ा अंतर हो सकता है और यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में अलग नाम से लॉन्च किया जा सकता है.


Motorola Edge 30 Pro के फीचर्स
जैसा कि हमने पहले बताया, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी जारी नहीं की है लेकिन अगर हम यह मानकर चलते हैं कि Motorola Edge 30 Pro चीन में लॉन्च होने वाले Motorola Edge X30 का रीब्रांडेड वर्जन है, तो दोनों फोन्स के फीचर्स में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. आइए Motorola Edge X30 के फीचर्स के बारे में हम आपको बताते हैं.

मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन का डिस्प्ले
Motorola Edge X30 चीन में 6.7-इंच के फुल एचडी+ पोलेड (POLED) डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था इसलिए हम मान सकते हैं कि Motorola Edge 30 Pro भी इसी तरह के डिस्प्ले फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह माना जा रहा है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC चिपसेट पर काम कर सकता है और इसमें आपको 12GB तक RAM मिल सकता है.

कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 30 Pro एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेन्सर और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल होगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 60MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

यह उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला जल्द ही Motorola Edge 30 Pro के फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी जारी करेगा.

Share:

Next Post

फ्यूचर-अमेजन विवाद: आठ फरवरी को SC में सुनवाई, अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। फ्यूचर-अमेजन विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट में इस मामले में आठ फरवरी को सुनवाई होगी। यह सुनवाई अमेजन की ओर से दायर की गई याचिका के बाद हो रही है, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अमेजन-फ्यूचर रिटेल के बीच हुई डील पर रोक लगा दी गई […]