जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में फायदेमंद होंगी ये चीजें

सर्द मौसम में बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खान- पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए। इन चीजों का सेवन करने से आप कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।
साबुत अनाज
सर्दियों के मौसम में डाइट में साबुत अनाज जैसे- मक्का और बाजरा, को डाइट में शामिल करना चाहिए। साबुत अनाज का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। साबुत अनाज को डाइट में शामिल करने से वजन भी नियंत्रण में रहता है।

गुड़
सर्दियों में गुड़ का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाइट में गुड़ को शामिल करें। गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी काफी मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।
घी
घी का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। सर्दियों में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए डाइट में घी को जरूर शामिल करें।



आंवला
सर्दियों में आंवले का सेवन काफी फायदेमंद होता है। आंवले में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक होता है। रोजाना सुबह कच्चे आंवले का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

अकादमी के घुड़सवारों ने किया देश और प्रदेश को गौरवान्वित : खेल मंत्री

Wed Feb 3 , 2021
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों ने गत दिवस खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन एवं घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ तथा सहायक प्रशिक्षक कैप्टन ए.के. शुक्ला उपस्थित थे। खेल मंत्री मान. […]