टेक्‍नोलॉजी

भारत मे धूम मचानें जल्‍द आ रही BMW की ये दो इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 588 km तक

आज के इस आधुनिक युग में चार पाहिया वाहन के बाजार में एक से बढ़कर एक वाहन लॉन्‍च हो रहे हैं । अब लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW साल 2023 तक ग्लोबल लेवल पर 25 इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को लेकर ज्यादा गंभीर नज़र नहीं आ रही थी। अब, BMW के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने बताया है कि कंपनी साल 2022 तक भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये BMW iX और BMW i4 इलेक्ट्रिक कार होंगी, लेकिन कंपनी का कहना है कि लॉन्च को सही समय आने पर ही आयोजित किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो BMW के पोर्टफोलियो में इस समय कई इलेक्ट्रिक कार हैं।

ET Auto से बातचीत के दौरान BMW Group India के अध्यक्ष विक्रम पावा (Vikram Pawah) ने कहा कि कंपनी पहले से ही भारत में गाड़ियों का निर्माण कर रही है। उन्होंने बताया कि BMW भारत में निवेश करेगी, लेकिन कंपनी पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ने का इंतज़ार करेगी और तब लेटेस्ट तकनीक लाएगी। पावा ने यह भी बताया कि कंपनी BMW iX और i4 इलेक्ट्रिक कारों को लाने का प्लान बना रही है।



बता दें कि BMW iX बिल्कुल नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित है और इसका पावरट्रेन मैक्सिमम 503 bhp आउटपुट जनरेट करने वाली दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। कंपनी दावा करती है कि इसका बैटरी पैक सिंगल चार्ज में अधिकतम 480 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इतना ही नहीं, प्रभावित करने वाली बात यह है कि इस बैटरी पैक को 10% से 80% तक 200 kW के फास्ट चार्जर से चार्ज करने में मात्र 40 मिनट का समय लता है। इस तरह यह इलेक्ट्रिक कार (Electric car) दावे अनुसार, 10 मिनट के चार्ज के साथ 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

वहीं, दूसरी ओर BMW i4 में मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 523 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और इसमें मौजूद बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 587 किलोमीटर की रेंज देता है।

भारत में इस समय Mercedes-Benz, Audi और Jaguar तीनों लग्ज़री ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं। निश्चित तौर पर BMW की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इन सभी ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। हालांकि, यहां कीमत सबसे बड़ा खेल होगा।

Share:

Next Post

NCB दफ्तर में देर से पहुंचने पर Ananya Panday को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार

Sat Oct 23 , 2021
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस(mumbai cruise drugs case) में NCB की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (bollywood star shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) इस केस में जेल की सलाखों के पीछे हैं, और अब ड्रग्स मामले(Drugs Case ) में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी एनसीबी (NCB) […]