चंडीगढ़। पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) कमल कौर भाभी की हत्या (murder of kamal kaur bhabhi0 के बाद अब कई पंजाबी इन्फ्लुएंसर्स को धमकियां मिलने लगीं हैं। निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने दो दिन पहले जहां अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिक लूथरा को वीडियो जारी कर धमकी दी थी, वहीं अब उसे ई-मेल से भी जान से मारने की धमकी मिली है।
इस धमकी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल भी लिखा है कि सोच समझकर घर से बाहर निकलना। इस धमकी के बाद अमृतसर पुलिस के साइबर सेल ने जहां मेहरों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं दीपिका लूथरा की सुरक्षा में पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
पुलिस उन ई-मेल और मोबाइल नंबरों की भी जांच कर रही है, जिसने दीपिका को धमकियां मिल रही हैं। अमृतसर के पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है। भुल्लर ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने कहा है कि दीपिका लूथरा अभी भी आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रही है और उसे अपने घर से बाहर न निकलने के लिए चेतावनी दी है। ई-मेल में कहा गया है कि खालसा के लोग उस पर नजर रख रहे हैं और जब भी उन्हें मौका मिलेगा वे उसे मार देंगे।
इसी ई-मेल में तरनतारन जिले की यूट्यूबर प्रीत जट्टी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। तरनतारन जिले की यूट्यूबर प्रीत जट्टी उर्फ सिमरनजीत कौर ने जान को खतरा बताते हुए दावा किया कि उसको विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। सिमरनजीत का प्रीत जट्टी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है जिसमें वह पोस्ट डालती है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची सिमरनजीत ने कहा कि विदेशी नंबरों से उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि उसने अभी तक कोई ऐसी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट नहीं की। उसकी शिकायत पर एसपी (आई) अजयराज सिंह ने सब डिविजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी को जांच के आदेश दिए हैं। उसे सुरक्षा देने के आदेश भी दिए हैं।
धमकी मिलने के बाद सिमरनजीत उर्फ प्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में रोते हुए कहा कि उसे नए नंबर से फोन कर परेशान किया जा रहा है और धमकी मिल रही है कि उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। मेरा 5 महीने का बच्चा है। मैं अपने परिवार को पालने के लिए काम कर रही हूं, मुझ पर घर की कई जिम्मेदारियां हैं, क्या ये लोग आकर खर्चा उठाएंगे? प्रीत जट्टी ने कहा कि पहले उससे जो गलतियां हुई हैं, उसके लिए वह माफी मांग चुकी है। उसने अमृतपाल सिंह मेहरों से मिलकर माफी मांगी थी लेकिन फिर भी उसे तंग किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved