ब्‍लॉगर

यह टीका-टिप्पणी का वक्त नहीं

डॉ. वेदप्रताप वैदिक
कोरोना के टीके को लेकर भारत में कितनी जबर्दस्त टीका-टिप्पणी चल रही है। नेता लोग सरकारी बंगलों में पड़े-पड़े एक-दूसरे पर बयान-वाणों की वर्षा कर रहे हैं। हमारे नेता मैदान में आकर न तो मरीजों की सेवा कर रहे हैं और न ही भूखों को भोजन करवा रहे हैं। हमारे साधु-संत, पंडित-पुरोहित और मौलवी-पादरी ज़रा हिम्मत करें तो हमारे लाखों मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, गिरजों, आर्य-भवनों में करोड़ों मरीज़ों के इलाज का इंतजाम हो सकता है।
शर्म की बात है कि सैकड़ों लाशों के ढेर नदियों में तैर रहे हैं, श्मशानों और कब्रिस्तानों में लाइनें लगी हुई हैं और प्राणवायु के अभाव में दर्जनों लोग अस्पताल में रोज ही दम तोड़ रहे हैं। गैर-सरकारी अस्पताल अपनी चांदी कूट रहे हैं। गरीब और मध्यम-वर्ग के लोग अपनी जमीन, घर और जेवर बेच-बेचकर अपने रिश्तेदारों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सैकड़ों लोग नकली इंजेक्शन, नकली सिलेंडर और नकली दवाइयां धड़ल्ले से बेच रहे हैं। वे कालाबाजारी कर रहे हैं। 
यह संतोष का विषय है कि देश की अनेक समाजसेवी संस्थाएं, जातीय संगठन, गुरुद्वारे और कई दरियादिल इंसान जरुरतमंदों की मदद के लिए मैदान में उतर आए हैं। मेरे कई निजी मित्रों ने अपनी जेब से करोड़ों रु.दान कर दिए हैं, कइयों ने अपने गांवों और शहरों में तात्कालिक अस्पताल खोल दिए हैं और भूखों के लिए भंडारे चला दिए हैं। मेरे कई साथी ऐसे भी हैं, जो दिन-रात मरीजों का इलाज करवाने, उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाने और उनके लिए आक्सीजन का इंतजाम करवाने में जुटे रहते हैं।
ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार और सभी दलों की राज्य सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं। यह ठीक है कि वे सब लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री और सारे मुख्यमंत्री मिलकर यह फैसला क्यों नहीं करते कि कोरोना की वैक्सीन कहीं से भी लानी पड़े, वह सबको मुफ्त में मुहय्या करवाई जाएगी। इस वक्त चल रहे सेंट्रल विस्टा जैसे खर्चीले काम टाल दिए जाएं और विदेशों से भी वैक्सीन खरीदी जाए। अबतक भारत में 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। इतने टीके अभीतक किसी देश में भी नहीं लगे हैं। इस वक्त जरूरी यह है कि नेतागण आपसी टीका-टिप्पणी बंद करें और टीके पर ध्यान लगाएं।
(लेखक सुप्रसिद्ध पत्रकार और स्तंभकार हैं।)
Share:

Next Post

इजराइल-फिलिस्तीन टकरावः धर्म और मानवाधिकारों की भी है यह लड़ाई !

Thu May 13 , 2021
  डॉ. प्रभात ओझा इजराइल-फिलिस्तीन के बीच ताजा संघर्ष कब बड़े युद्ध में तब्दील हो जाय, कुछ कहा नहीं जा सकता। पहले के अनुभव इसी तरह के रहे हैं। आज भी जिसे युद्ध के बजाय संघर्ष ही कहा जा रहा है है, कम खतरनाक नहीं है। फिलहाल फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजरायल के तेल अवीव, एश्केलोन […]