ज़रा हटके विदेश

ये शख्स सिर्फ लाइन में खड़े होकर कमा रहा हैं पैसे, रोजाना की कमाई जानकार रह जाएंगे हैरान

फुलहम। हमे कई बार घंटों लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में खड़े खड़े थकान के कारण मन में ख्याल आता है कि बस कोई और हमारे लिए इस लाइन में खड़ा हो जाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि लंदन के फुलहम (Fulham, London) शहर में एक शख्स दूसरों के लिए लाइन लगाता है, जिसके लिए वह उस शख्स से पैसे लेता है।

एक घंटे में लाइन लगाने के यह शख्स 20 पाउंड (यानी करीब 2 हजार रुपये ) लेता है। 31 साल के फ्रेडी बेकिट (Freddie Beckitt) ने बताया कि एक दिन में वह 160 पाउंड (16 हजार रुपये से ज्यादा) कमा लेता है। यानी इस शख्स की एक दिन की कमाई से ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह महीने में कितना कमा लेता होगा। एक आम आदमी की सैलरी से भी ज्यादा फ्रेडी की सैलरी है।


दुनिया में हर कोई आसान तरीके से जल्द (Easy way Earn money) पैसे कमाने के तरीके ढूंढ़ता है। कई लोग इस खोज में सालों लगा देते हैं लेकिन कई लोग चालाकी से अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कर पैसे कमाने के ऐसे-ऐसे तरीके खोज निकालते हैं, जिससे वह अमीर बन जाते हैं। लंदन के फ्रेडी भी उन्हीं लोगों में एक है. फ्रेडी लाइन लगाने के काम को पिछले 3 सालों से कर रहे हैं जिसके जरिए वे काफी पैसे भी कमा लेते हैं।

जानकरी के मुताबिक, फ्रेडी ने बताया कि लोग काफी पॉपुलर चीजों के लिए ही उन्हें हायर करते हैं, जैसे किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने की लाइन में या फिर किसी म्यूजियम के एक्सिबिशन में टिकट लेने की कतार में खड़े रहने के लिए लोग उन्हें पैसे देते हैं। इसके साथ उन्होंने एक अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एक बार एक बुजुर्ग शख्स ने उन्हें वी एंड ए म्यूजियम के टिकट खरीदने के लिए पैसे दिये थे। तभी कुछ और बुजुर्गों ने टिकट के लिए पैसे दे दिए। उन्होंने 3 घंटे लाइन में लगकर टिकट लिए, जिसके बदले में उन्हें काफी मोटी रकम मिली थी।

Share:

Next Post

टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने पाकिस्तानी गृहमंत्री के साथ रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, बताया यूं हुई थी 'दोस्ती'

Sun Jan 16 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार (Pakistan’s controversial Tiktok star) हरीम शाह (Harim Shah) अक्सर अपने वीडियो और बयानों के चलते विवादों में रहती हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद (Pakistan home Minister Sheikh Rashid) से ‘दोस्ती’ की थी। लंदन की अपनी यात्रा पर हरीम शाह […]