खेल

पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी खेलेगा नंबर 4 पर, रोहित शर्मा ने लिया फैसला

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Teem India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ कर दिया है कि एशिया कप-2023 (Asia Cup-2023) के शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे. कोच ने बताया था कि राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा था कि राहुल दो-तीन सिंतबर तक फिट होंगे. तभी से ये माना जा रहा था कि राहुल दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे.

लेकिन कोच के बयान के साथ ही साफ हो गया है कि वह नेपाल के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे. उनकी जगह प्लेइंग-11 में इशान किशन का आना तय है लेकिन सवाल ये है कि इशान किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? इशान यूं तो ओपनर हैं और वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने बतौर ओपनर वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाए हैं. वनडे में राहुल भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. ऐसे में सवाल ये है भी है कि क्या टीम मैनेजमेंट इशान को मिडिल ऑर्डर में खिला सकता है?

क्या करेगा टीम मैनेजमेंट
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी देखी जाए तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) इसका जिम्मा संभालते हैं. चर्चा ये हो रही थी कि इशान अगर टीम में आते हैं तो फिर गिल या रोहित में से किसी को नीचे खेलना पड़ सकता है. ये भी चर्चा थी कि गिल नंबर-3 पर और कोहली नंबर-4 पर खेल सकते हैं.


इशान के मिडिल ऑर्डर में आने की चर्चा नहीं थी, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो टीम मैनेजमेंट इशान को नंबर-4 या नंबर-5 पर खिलाने के बारे में विचार कर रही है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप से पहले बेंगलुरू के अलुर में लगाए कैम्प में टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया कि इशान को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जाए. रोहित टॉप-3 से छेड़छाड़ के मूड में नहीं हैं.

सफल होंगे इशान?
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर काफी एक्सपेरीमेंट किए थे और इसी कारण भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वर्ल्ड कप के इतने करीब आकर एक ओपनर को नंबर-4 या उसके नीचे खिलाने का फैसला क्या टीम इंडिया के लिए सही रहेगा? ऐसा नहीं है कि इशान पहली बार नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. वह इससे पहले भी इस नंबर पर खेल चुके हैं.

इशान ने वनडे में नंबर-4 पर छह मैचों में बल्लेबाजी की है जिसमें 21.20 की औसत से 106 रन बनाए हैं. इसमें एक 50 रनों की पारी शामिल है. लेकिन इशान के साथ समस्या है कि वह स्पिन के खिलाफ ज्यादा सहज नहीं हैं. वहीं गिल स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं और कोहली भी. ऐसे में अगर गिल या कोहली नंबर-4 पर खेलते हैं तो भारत को फायदा हो सकता है और इशान के ओपनर के तौरे पर आने से जो लेफ्ट-राइट कॉम्बीनेशन बनेगा वो दूसरी टीमों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. इससे टीम संयोजन भी बेहतर हो सकता है.

Share:

Next Post

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद (life prison) की सजा सुनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 1995 के दोहरे हत्याकांड मामले में यह फैसला सुनाया है. इतना ही नहीं प्रभुनाथ सिंह को पीड़ितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा भी देना होगा. राष्ट्रीय जनता दल के नेता रहे प्रभुनाथ […]