भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

इस बार कॉलेज में बिना माइग्रेशन और टीसी के भी जमा होंगे आवेदन

  • कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 17 मई से होगी शुरू

भोपाल। इस बार कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया 17 मई से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी है। यही कारण है कि उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे में विद्यार्थियों को टर्म 1 के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही प्रवेश देने का निर्णय लिया है। साथ ही इस बार आवेदन के लिए माइग्रेशन और टीसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण और तीन कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड होंगे। इसमें अपग्रेडेशन का भी विकल्प रहेगा। इससे प्रवेश प्रक्रिया कम समय में पूरी हो सकेगी। छात्र के स्कैन दस्तावेज अस्पष्ट होने पर उनको संबंधित कॉलेज एसएमएस या फोन पर इसकी जानकारी देंगे। आवेदक को निर्धारित समय-सीमा में कॉलेज जाकर मूल दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन पूरा करवाना होगा। विभाग की इस सुविधा से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही उनके आवेदन फार्म के निरस्त होने की संभावना भी कम हो जाएगी।


जारी रहेगा सीएलसी राउंड
प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभाग ने इस बार कई बदलाव किए हैं। सबसे महत्व पूर्ण यह है कि प्रवेश प्रक्रिया के चरणों के साथ ही सीएलसी राउंड में पंजीयन की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। विद्यार्थी एक आवदेन में अधिकतम 15 कॉलेज चुन सकेंगे। छात्रों के स्कैन दस्तावेज के आधार पर हेल्प सेंटर पर ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।

Share:

Next Post

चुनाव पार्षदों का होगा, अग्नि परीक्षा देंगे दिग्गज

Mon May 16 , 2022
समर्थकों को टिकट दिलाने से लेकर जीताने तक की जिम्मेदारी होगी दिग्गज नेताओं पर भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंचायत के साथ नगरीय निकायों के चुनाव होना तय माना जा रहा है। चुनाव पार्षदों का होना है, लेकिन इससे पहले अग्निपरीक्षा प्रदेश के दिग्गज नेताओं को देनी होगी, क्योंकि उनके लिए स्टेशन व विमानतल […]