क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

हलाली डेम में डूबे तीन लोग, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी

विदिशा। भोपाल से पिकनिक (Picnic) मनाने आए एक परिवार के तीन लोग रविवार को हलाली डेम में डूब (halaalee dem) गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि समाचार लिखे जाने तक दो का पता नहीं चल पाया था। उनकी तलाश सोमवार सुबह से फिर जारी है।

जानकारी के अनुसार, भोपाल के शाहजहांनाबाद (shahjahanabad) निवासी शफीक पुत्र रफीक खां (Shafiq son Rafiq Khan) अपने परिजनों के साथ रविवार को दोपहर करीब डेढ बजे हलाली डेम (halaalee dem) पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान परिवार के तीन लोग डेम में नहाने पहुंचे, तभी एक व्यक्ति पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य लोग भी गहरे पानी में चले गए। इस दौरान पहले से डूब रहे व्यक्ति तो किसी तरह बाहर निकाल आया, लेकिन उसे बचाने गए तीन लोग गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस एनडीआरएफ होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।



डूबने वालों के नाम 15 वर्षीय रिहान, 40 वर्षीय वसीम पुत्र दीन मोहम्मद और 70 वर्षीय शफीक पुत्र रफीक खां बताए गए हैं। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने एक शव बरामद कर लिया है, जबकि शेष दो की तलाश में देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उनकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं।

एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा का कहना है कि हलाली बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। एनडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोेरों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है। जबकि दो की तलाश जारी है। जिस स्थान पर यह लोग डूबे हैं, वहां पर नहाना प्रतिबंधित है।

Share:

Next Post

अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ चीनी रॉकेट, धरती पर गिरा 23 टन का मलबा

Mon Aug 1 , 2022
न्यूयॉर्क। चीन (Chine) का एक विशाल 23 टन वजनी रॉकेट (Rocket) अंतरिक्ष में बेकाबू (Uncontroll) होकर शनिवार दोपहर 12:45 बजे हिंद व प्रशांत महासागर के ऊपर धरती पर गिर गया। अमेरिकी व चीनी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। ‘लॉन्ग मार्च 5बी’ रॉकेट 24 जुलाई को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा […]