इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बड़गोंदा नर्सरी के आसपास घूम रहा है बाघ

  • बाघ पर नजर रखने के लिए 5 ट्रैप कैमरे लगाए

इंदौर (Indore)। महू वन क्षेत्र (Mhow Forest Area) में बालाजी मंदिर के पास नदी पुल के नीचे से लेकर बडगोंदा नर्सरी की तरफ बाघ के पंजो के निशान पाए गए है। महू फॉरेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि बाघ के मूवमेंट कन्फर्म होते ही वन विभाग की टीम नेबाघ की तलाशी के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।


महू रेंजर की टीम ने बाघ की मौजूदगी वाले सम्भावित क्षेत्रो 5 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। जिससे बाघ के चहलकदमी पर नज़र रखी जा सके। पंजो के निशान से बड़गोंदा नर्सरी इलाके में बाघ की मौजूदगी प्रमाणित होते ही आस -पास के गाँव के लोगों को सावधान करने के लिए वन विभाग ने गश्त शुरू कर दी है। गौर तलब है कि पिछले महीने ,महू के जंगलों में बाघ मेलेंडी गांव के किसान काशिकार कर चुका है।

Share:

Next Post

रीवा: तो क्या सरस्वती ज्ञान मंदिर देवतालाब की उच्चस्तरीय होगी जांच, मामला फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का

Thu Jul 6 , 2023
विभाग द्वारा नियुक्त जांच अधिकारियों ने प्रतिवेदन में उच्चस्तरीय जांच का किया उल्लेख रीवा। देवतालाब देशराज लोक सरकार मदरसे स्कूल आने के कुछ दूरी पर ही स्थित विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती का घोटाला सामने आया है फर्जीवाड़ा मामले में प्राप्त साक्ष्य के अनुसार शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों को उक्त विद्यालय के शिक्षक दर्शाया गया […]