जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

किस समय शुभ योग होगा,जीवन के इन चीजों से पाए छुटकारा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सनातन (Sanatan)हिंदू (Hindu) परंपरा (tradition) में सभी जीव–जंतुओं (fauna) को बराबर सम्मान दिया गया है। ऐसा ही एक पर्व है नाग पंचमी (Nag Panchami) जो सर्पों या नाग देवता को समर्पित (Dedicated) है। यह त्यौहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सांपों से परिवार की सुरक्षा होती है। इसके, अलावा जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें भी नागपंचमी के पूजन से लाभ मिलता है। आइए जानते हैं नागपंचमी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से।
यहां जाने डेट



सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 के सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त के दिन रात को 12 बजकर 30 मिनट से होगी। जबकि यह 22 अगस्त को रात 2 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी। हालांकि उदया तिथि मानी होने के कारण नागपंचमी का त्यौहार 21 अगस्त के दिन सोमवार को ही मनाया जाएगा।

शुभ मुहूर्त
साल 2023 में नागपंचमी के दिन पूजा के लिए करीब ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त है। नाग पंचमी के दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 30 मिनट तक पूजा पाठ कर सकते हैं। दूसरी ओर इस बार के नागपंचमी और 2 और शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन सुबह से लेकर रात 10 बजकर 21 मिनट तक शुभ योग है इसके बाद पूरी रात शुक्ल योग रहेगा।
पूजा विधि
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तों को पूजा के लिए मिट्टी से नाग देवता की प्रतिमा बनानी चाहिए। इसके बाद नाग देवता पर हल्दी, सिंदूर, चावल और फूल चढ़ाएं। अब कच्चे दूध में घी, चीनी मिलाकर नाग देवता का अभिषेक करें। पूजा समाप्त होने के बाद अंत में नाग देवता की कथा का पाठ करें और आरती करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

पटवारी परीक्षा में घोटाले पर CM शिवराज सख्त, रिटायर्ड जज करेंगे जांच

Thu Jul 20 , 2023
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में पटवारी पद के लिए आयोजित की गई परीक्षा में कथित घोटाले का मामला दोबारा उछल कर सामने आ गया है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को स्वीकारा है और मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन भी किया है. सीएम […]