विदेश

आज 5 करोड़ लोग नहीं चलाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जानें क्‍यों?

नई दिल्ली। विश्व बाल दिवस (World’s Children Day) के मौके पर दुनिया भर में आज एक अभियान (Campaign) चलाया जा रहा है। इस अभियान Gadget Free Hour (एक घंटे के लिए अभिभावकों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रखना) का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण समय देना है और परिवार के बीच वक्त बिताना है। इस अभियान (Campaign) को आयोजित करने वाली संस्था पेरेंट सर्कल (parent circle) का कहना है कि शनिवार को विश्व बाल दिवस (World’s Children Day) के मौके पर पांच करोड़ से ज्यादा लोगों के इस अभियान से जुड़ने की उम्मीद है। 


पेरेंट सर्कल (parent circle) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पांच करोड़ से ज्यादा लोग एक घंटे के लिए अपने-अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बंद रखेंगे(Five crore people will keep electronic gadgets off) और इस विशेष दिन को बच्चों और परिवार के साथ मनाएंगे। 
आयोजकों की ओर से कहा गया है कि लोगों का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है, वे ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल, लैपटाप या अन्य तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जुड़े रहते हैं। संस्था का कहना है कि यह कोविड-19 महामारी के बाद और ज्यादा बढ़ गया है। 
संस्था ने अपने बयान में बताया कि उसने 2019 में इस अभियान की शुरुआत की थी। तब इस अभियान में दस लाख लोग 41,635 से अधिक स्कूलों के माध्यम से जुड़े थे। संस्था की ओर से बताया गया कि अभियान के तहत शाम 7:30 बजे से 8.30 बजे तक सभी अभिभावकों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूर रहने की अपील की गई है। 

Share:

Next Post

ज्योतिष के घर डकैती, मेवाती गैंग पर शक, डकैत दिल्ली फ्लाइट से आए

Sat Nov 20 , 2021
देर रात एयरपोर्ट पहुंची पुलिस, 14 नवंबर से दिल्ली से आने वाली सभी उड़ानों से आए यात्रियों के फुटेज का मिलान डकैतों के सीसीटीवी फोटो से किया इंदौर।  भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) में गुरुवार को दिनदहाड़ ज्योतिषी (Astrologer) के घर हुई डकैती (Robbery) के मामले में पुलिस (Police) को शक है कि […]