इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यातायात पुलिस ने निकाली हेलमेट रैली

इन्दौर। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक यातायात पुलिस सडक़ सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चला रही है। कल इंदौर यातायात पुलिस ने यातायात रथ रवाना किया और इसी के साथ हेलमेट जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान शहरभर को नियम का पाठ पढ़ाने वाली यातायात पुलिस को हेलमेट रैली के कतार में लगवाने के लिए दो टीआई को अच्छी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक पूर्वी और पश्चिमी टीआई सभी सूबेदार, एएसआई और आरक्षकों की बाइक को दो की कतार में लगवाते रहे। कुछ देर बाद जब सभी दो की लाइन में एक कतार में आ गए, तब पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने आकर यातायात रथ और हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।


वालेंटियर्स को प्रशिक्षण

नेहरू युवा केंद्र इंदौर ने भी शहर के यातायात सुधार के लिए पहल की है। यातायात पुलिस के साथ मिलकर 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनेगा। इसकी के साथ रोड सेफ्टी के विषय पर वालेंटियर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। सडक़ सुरक्षा की वर्तमान स्थिति, आवश्यक सुधार के क्षेत्र और युवा वालेंटियर्स की भूमिका पर कल नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों ने एडिशनल सीपी यातायात मनीष कुमार अग्रवाल से एक महत्वपूर्ण चर्चा भी की। नेहरू युवा केंद्र इंदौर ने शहर के कई संगठनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

Share:

Next Post

सोनी टीवी के नए शो ‘मेहंदीवाला घर’ की शूटिंग कल से उज्जैन में हुई शुरू

Sat Jan 6 , 2024
इंदौर में भी तलाशेंगे लोकेशन… शो को कहानी उज्जैन की इन्दौर। फिल्म और वेबसीरिज के बाद कई टीवी शो की कहानी इंदौर और उज्जैन की बताई जा रही है। अब उज्जैन में कल से सोनी टीवी के नए शो ‘मेहंदीवाला घर’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अगले एक हफ्ते तक उज्जैन में शो के […]